सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता… चोरी का सामान बेच रहे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार… आरोपियों से ₹4000 नगद सहित कुल तीन लाख 76 हजार 50 के जेवर आदि हु्ए बरामद…
(अप्पू नवरंग व शशि कोन्हेर)
बिलासपुर // पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में जेवर और नगदी के साथ कुल ₹376050 का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से खबर मिली कि इकबाल मोहम्मद निवासी खमरिया थाना सी्पत, छोटू केवट निवासी बलौदा, सुनील राठौर निवासी बेलपहरी हरदी बाजार और संतोष केवट दामाद पारा सिरगिट्टी बिलासपुर, ये चारों संदिग्ध लोग चोरी का माल बेजने की नीयत से ईदगाह चौक के आसपास घूम रहे हैं। इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस के द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दिए जाने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार द्वारा टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी का निर्देश दिया।
इस पर बिना कोई देर किए थाना प्रभारी सिविल लाइन सुरेंद्र स्वर्णकार द्वारा बनाई गई टीम ने संदिग्ध रूप से ईदगाह चौक के आसपास घूम रहे चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई।। पूछताछ में उन्होंने चोरी का माल बेचने की नीयत से बिलासपुर में घूमने की बात कबूल कर ली। पुलिस के द्वारा इन चारों को हिरासत में लेकर उनके पास से चांदी के पायल 4 जोड़ी, अंगूठी 34 नग, बिछिया 9 जोड़ी, कान की बाली 10 जोड़ी, चाबी का गुच्छा 10 नग, गठुला दाना 35 नग, करधन 7 नग, बाजूबंद तीन नग, चैन लॉकेट लगा दो नग, चैन लगी बिछिया 6 जोड़ी, चांदी पीतल की बिछिया 29 जोड़ी, 3 नग बड़ा कड़ा, 13 जोड़ी छोटा कड़ा, हाफ करधन, चाबी का छल्ला दो नग, बिछिया 32, ताबीज नौ नग, तथा नगद ₹4000 सहित कुल ₹376050 का माल बरामद किया गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार की अगुवाई में की गई इस कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोज पटेल, संजय बरेठ, परेड सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, कुंवर साय पैकरा, पदुम सिंह तिग्गा, आरक्षक सरफराज खान, संजीव जांगड़े, जय साहू, विकास यादव और देवेंद्र दुबे की भूमिका सराहनीय रही।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…