• Thu. Nov 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त देश की मुख्यधारा में शामिल किया… मुफ़्ती पर सरोज का तंज कहा ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए…

भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 को समाप्त कर, जम्मू कश्मीर को, देश की मुख्यधारा में शामिल कर लिया है- सरोज पांडेय….

ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए…

बिलासपुर (शशि कोन्हेर) // भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर जम्मू कश्मीर को देश की मुख्यधारा में शामिल कर लिया है। यह बात उन्होंने बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उठाए गए कदमों के कारण ही आज न केवल देश के लोग और जम्मू कश्मीर के लोग भी अपने आप को देश की मुख्यधारा में शामिल महसूस कर रहे हैं। 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई, जम्मू कश्मीर के नेताओं की बैठक को लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा यह कहे जाने पर कि इस मामले में पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए… सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि जो लोग इस देश में रहकर पाकिस्तान के प्रति अपनापन महसूस करते हैं.. उन्हें यह देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने के बाद वहां न केवल त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव कराए गए वरन अब विकास कार्यों की पूरी राशि पंचायत प्रतिनिधियों के खाते में सीधे भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास और लोक कल्याण के काम इतनी तेजी से मजबूती के साथ किए जा रहे हैं. जिसके कारण वहां की जनता अब आतंकवाद से दूर होती चली जा रही है।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, महामंत्री घनश्याम कौशिक ,मोहित जायसवाल पूर्व सांसद लखन लाल साहू गुलशन ऋषि, सुशांत शुक्ला,महिला मोर्चा की श्रीमती जयश्री चौकसे और सुनीता मानिकपुरी समेत भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ भवन पहुंचने पर भाजपा नेत्री का हुआ स्वागत…

बिलासपुर के जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा की मात्र संस्था भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए सांसद सुश्री सरोज पांडे का बिलासपुर आने पर, पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में सर्वश्री सुशांत शुक्ला जयश्री चौकसे, सुनीता मानिकपुरी शैल भोई यासमीन खान, राजेश सूर्यवंशी, पल्लव धर, धनंजय त्रिपाठी, पवन कश्यप, गुलशन ऋषि और अमरजीत दुआ तथा अवधेश अग्रवाल शामिल थे।

वो उनके अपने विचार होंगे…

पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने सुश्री सरोज पांडे को वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए दी गई शुभकामना का जिक्र किया और इस पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही..! तब सुश्री सरोज पांडे ने कहा कि उनके जानकारी में यह बात नहीं आई है…लेकिन यदि उन्होंने ऐसा कुछ कहा भी होगा..तो वह उनके अपने विचार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *