कॉलेज से कंप्यूटर चोरी करने वाले चपरासी के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार…. कॉलेज के लाइब्रेरी अटेंडेंट और चपरासी ने दिया था चोरी को अंजाम, चपरासी पकड़ाया लाइब्रेरी अटेंडेंट की तलाश जारी…
July, 12/2021, बिलासपुर
बिलासपुर // सरकंडा क्षेत्र में स्थित डीएलएस कॉलेज से पिछले दिनों कंप्यूटर विभाग के लाभ से 7 कंप्यूटर चोरी कर बेचने वाले चपरासी और खरीददार को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा लाइब्रेरी अटेंडेंट की पतासाजी जारी है।
9 जुलाई को डीएलएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रताप पांडे ने सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलेज में स्थित कंप्यूटर विभाग के लैब से 7 कंप्यूटर चोरी कर लिया गया है। सरकंडा पुलिस ने मामले में एफआईआरदर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान कॉलेज के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही थी जब कॉलेज के चपरासी शिवम गौरहा से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो चपरासी ने लाइब्रेरी अटेंडेंट के साथ मिलकर कंप्यूटर लैब से 7 कंप्यूटर चोरी करने के जुर्म को कबूल कर लिया पकड़े गए चपरासी ने बताया कि शुभम पांडे द्वारा चोरी में सहायता करने के लिए उसे 1000 हजार दिया गया था और उसने बताया कि चोरी किए गए कंप्यूटर को मुंगेली निवासी दीपक राजपूत को बेचा है। चपरासी के निशानदेही पर सरकंडा पुलिस की टीम ने खरीददार दीपक राजपूत को भी गिरफ्तार किया और 2 नग कंप्यूटर बरामद किए। इसके अलावा चोरी में संलिप्त रहने वाले लाइब्रेरी अटेंडेंट की तलाश की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
