अंतरराज्यीय सटोरिये गैंग पुलिस हिरासत में, 6 सटोरियों से नगद रकम के साथ गाड़ी और मोबाइल जप्त…
July, 13/2021, बिलासपुर
नवनियुक्त एसएसपी झा के आते ही बिलासपुर पुलिस फिर चुस्त दुरुस्त नजर आने लगी है जिसमे एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय सटोरियों को पकड़ने में की कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में पुलिस ने आधा दर्जन के लगभग सटोरियों को ग्रिफ्तार कर उनके पास से नगद रकम सहित मोबाइल फोन और गाड़ी जप्त करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस से मिली जानकारी सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग कार में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल के पास कुछ बाहरी लोग आय हुए और वो सट्ठे से जुड़े काम मे संलिप्त है।
इसी सूचना पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर छापामार कार्रवाई करते हुए इनको धरदबोचा गया जहॉं उनके पास से सट्टा पट्टी सहित चार लाख 57 हजार 3 सौ नगद समेत एक महाराष्ट्र पासिंग कार और एक बाइक, 06 मोबाईल कुल कीमत 14 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जप्त करते हुए सभी को हिरासत में लिया गया।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, जीवन जायसवाल, गुलाब पटेल प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, शोभनाथ यादव, आरक्षक मिथलेश सोनी,बोधु राम सैय्यद साज़िद, अफाक खान, धनराज कुम्भकार की सराहनीय भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
