• Fri. Nov 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बंजारा युवा प्रकोष्ठ का प्रांतीय शपथ सम्मेलन… 1 अगस्त को होगा रायपुर में…

July, 29/2021, बिलासपुर

बंजारा युवा प्रकोष्ठ का प्रांतीय शपथ सम्मेलन का कार्यक्रम 01 अगस्त रविवार रखा गया है। बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा, तेलीबांधा,रायपुर में होने वाले बंजारा (नायक) प्रांतीय सम्मेलन के कार्यक्रम के लिए स्थान चयनित करने के लिए ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ छतीसगढ़ के अध्यक्ष अजय नायक ,प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ विष्णु नायक ,प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ मनोज मुछावड,एवं मेघा सिटी राजधानी युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलेख नायक ने गुरुद्वारा के कर्मचारियों से मुलाकात कर स्थान चयन किया है।

गुरुद्वारा के सिक्ख भाइयों द्वारा युवा प्रकोष्ठ की टीम को सप्रेम भेट के रूप श्री तेग बहादुर जी का सचित्र जीवन (1621-1675 ई.) की पुस्तक प्रदान की गई जिसमें बंजारा समाज के वीर पुरुष श्री लक्खी शाह बंजारा जी का उल्लेख किया गया है कि उन्होंने किस प्रकार श्री गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया उनके साथ वार्तालाप करते समय उनके द्वारा हमे हमारे पूर्वजों के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने बताया जो बंजारा समाज ने हमारे लिए किया वो हम चाह कर भी कभी नही भूल पाएंगे और आगे वार्तालाप करते हुए उन्होंने बताया की बंजारा समाज का इतिहास युगों युगों तक लोगो को याद रहेगा उन्होंने ये भी बताया कि बंजारा समाज सिक्ख समाज के योध्दाओं के साथ देकर औरगजेब के खिलाफ लड़े थे।और विजय प्राप्त की थी साथ ही साथ बताया कि सिक्खों के नवें गुरु की खोज एक बंजारा ने ही कि थी जिनका नाम मक्खन शाह लुभाना था ,लक्खी साह बंजारा जी ने सिख समुदाय के नवे गुरु श्री तेग बाहदुर जी की अंतिम संस्कार अपने घर की आहुति देकर किया था दिल्ली में रकाब गंज गुरुद्वारा लक्खी शाह बंजारा के नाम पर बनी हुई है और बताया कि श्री विचित्तर सिंग बंजारा ने सिख भाइयों के साथ अंग्रेजो से युद्ध मे अकेले हाथी को मार गिराया था वर्तमान में पूरा भारत वर्ष कोरोना से संक्रमित था तो तब रकाब गंज लक्खी शाह बंजारा कोरोना सेंटर बनाया गया था ऒर लोगो की मदद की गई थी यह जानकारी राजेंद्र नायक प्रदेश संरक्षक युवा प्रकोष्ठ आल इंडिया बंजारा सेवा संघ छत्तीसगढ़ ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *