निगम की सामान्य सभा के पहले भाजपा पार्षद दल की बैठक… जनता से जुड़े मुद्दे और वार्डो की समस्याओं को रखेंगे सदन में… कांग्रेस भवन के लिए आवंटित जमीन मुद्दे पर होगा पुरजोर विरोध…
अगस्त, 24 / 2021, बिलासपुर
सोमवार को नगर पालिक निगम बिलासपुर की होने वाली सामान्य सभा के पूर्व भाजपा पार्षद दल की बैठक भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में रखी गई। बैठक में मार्गदर्शन हेतु विशेष रूप से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व महापौर किशोर राय उपस्थित रहे।
अमर अग्रवाल ने भाजपा पार्षदों को मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विकास से जुड़े जनहित के मुद्दे जिसमें स्मार्ट सिटी के कार्य, चरमराती साफ-सफाई व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, नए राशन कार्ड, निराश्रिम पेंशन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, भाजपा शासन काल में शहर के विकास एवं किए गए सौदर्यीकरण की देखरेख, गढ्ढों में तब्दील हो चुके शहर की सडको का निर्माण आदि जनता से जुड़े मुद्दे सहित सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को आज की सामान्य सभा में रखे।
भाजपा पार्षद दल सामान्य सभा के साधारण सम्मेलन की विषय सूची क्रमांक 89 का पूर जोर ढंग से विरोध करेगा, जिसमें कलेक्टर बिलासपुर द्वारा पुराने बस स्टैण्ड की जमीन सार्वजनिक परियोजन हेतु हस्तांतरित नगर पालिक निगम बिलासपुर के स्वामित्व की जमीन कांग्रेस भवन निर्माण हेतु आबंटन करने का प्रस्ताव है। भाजपा पार्षद दल ने यह निर्णय लिया कि कांग्रेस द्वारा जितने भी जनविरोधी प्रस्ताव लाए जायेंगे उसका भाजपा पार्षद दल जमकर सदन एवं सदन के बाहर विरोध करेगी।
बैठक में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, विनोद सोनी, विजय ताम्रकार, दुर्गा सोनी, राजेश सिंह, बंधु मौर्य, रंगा नादम, ओमप्रकाश पाण्डेय, सीमा संजय सिंह, कमल निधी जैन, सुनिता मानिकपुरी, विजय यादव, मोती गंगवानी, रेणुका नागपुरे, उदय मजूमदार, सीमा दुसेजा, रूपाली गुप्ता सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…