बिलासपुर, सितंबर, 13/2025
महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित म्यूजिकल हौजी कार्यक्रम ने समाज की महिलाओं को न सिर्फ मनोरंजन का अवसर दिया, बल्कि एक बड़े मंच पर एकजुट होकर आत्मविश्वास और सामाजिक एकता का परिचय भी दिया। इस अनूठे कार्यक्रम में 600 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जबकि समाज के बच्चों सहित लगभग 800 लोग उपस्थित रहे।
करीब पांच घंटे तक गीत-संगीत और हौजी के दौर ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। खेल में विजयी 85 महिलाओं को उपहारस्वरूप चांदी के सिक्के और चांदी के गिलास प्रदान किए गए। साथ ही, समय पर उपस्थित होने वाली महिलाओं को भी प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक उपहार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथालिया, अनिल अग्रवाल, नवयुवक अग्रवाल समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कपिल जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, सौरभ अग्रवाल, अनन्य बजाज सहित अनेक पदाधिकारियों को महिला समिति की ओर से श्रीफल और साल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 दिनों से समाज में लगातार विभिन्न आयोजन हो रहे हैं, जिनमें महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही है। “अग्रवाल समाज की महिलाओं के बिना अग्रसेन जयंती जैसे भव्य आयोजन संभव ही नहीं। महिला समिति ने जिस तरह से सैकड़ों महिलाओं को एक मंच पर एकत्र किया है, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।
अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और सचिव वंदना जाजोदिया ने बताया कि इस बार का म्यूजिकल हौजी कार्यक्रम महिला समिति के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। “600 महिलाओं ने हौजी खेल में भाग लेकर न केवल आनंद लिया, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा अग्रवाल, चंद्रकला अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, बृजलता अग्रवाल, लता झाझरिया, सुनीता अग्रवाल, पूनम राजेश अग्रवाल और रेखा सिंघानिया का विशेष योगदान रहा। वहीं, महिला समिति की टीम—विनीता केजरीवाल, मधु बागड़िया, सीमा गर्ग, निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल, खुशबू बुधिया, सीमा अग्रवाल, तान्या जाजोदिया, रेखा गोयल, प्रीति मित्तल, पूनम अग्रवाल और रितु बुधिया—ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रायपुर सहित अन्य स्थानों से भी समाज के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसी कड़ी में, बच्चों के लिए द आर्ट ऑफ स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के संचालन में अश्विन जाजोदिया, स्वप्निल मोदी और वैभव मोदी का योगदान रहा। बच्चों की पेंटिंग्स ने सभी का मन मोह लिया।
अग्रसेन जयंती समारोह के तहत हुए इस आयोजन ने स्पष्ट कर दिया कि अग्रवाल समाज की महिलाएं और युवा दोनों ही समाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। यह आयोजन महिलाओं की भागीदारी और समाज की एकता का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…