बिलासपुर, सितंबर, 17/2025
मारवाड़ी बोली और संस्कृति को बढ़ावा देने अग्रवाल समाज का अनूठा आयोजन…
बच्चों ने रखी भाषा बचाने की मांग, महिलाओं ने बिंगो हाउजी में जमाया रंग…
बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर अग्रवाल नवयुवक समिति एवं अग्रवाल महिला समिति ने सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को मजबूत करने वाले विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया।
म्हारी बोली म्हारा देश – मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता
अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान में “म्हारी बोली म्हारा देश, मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इसमें कनिष्ठ वर्ग (5 से 18 वर्ष) और वरिष्ठ वर्ग (18 वर्ष से अधिक आयु) के बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने मारवाड़ी भाषा में अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर यह संदेश दिया कि “मारवाड़ी भाषा हमारी पहचान और संस्कृति है, इसे हमें दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”
बच्चों और युवाओं ने समिति से मारवाड़ी भाषा सिखाने हेतु कोचिंग सेंटर खोलने की मांग भी की। निर्णायक मंडल में सीए उदित सोनी, श्रीमती विनीता केजरीवाल, श्रीमती कृष्णा शर्मा एवं सुभाष शर्मा शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महासभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथलिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नवयुवक समिति अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल व सचिव सौरव अग्रवाल ने किया।
आयोजन समिति में नितिन बेरीवाल, क्षितिज जाजोदिया, अमित रामपुरिया, दीपक गोयल, यादवेंद्र शाह व तुषार अग्रवाल की विशेष भूमिका रही। समाज के प्रबुद्धजन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे…
500 महिलाओं ने खेला बिंगो हाउजी
इसी कड़ी में अग्रवाल महिला समिति ने अग्रसेन भवन, जूनी लाइन में “बिंगो हाउजी” प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 500 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाउजी की थीम समाज के प्रमुख पर्व-त्योहारों (मकर संक्रांति, होली, गणेश पूजा, नवरात्रि, दीपावली, तुलसी विवाह, रक्षाबंधन आदि) से जुड़ी सामग्री पर आधारित रही। 35 विजेता महिलाओं को दैनिक उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप दी गई। विजेताओं को सम्मानित करने का कार्य महिला समिति अध्यक्ष रंजना अग्रवाल व सचिव वंदना जाजोदिया ने किया।
आयोजन में योगदान देने वालों में ममता अनिल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, सरिता साजन अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल तुलसी कुंज, रजनी अग्रवाल, पूजा जाजोदिया, सुनीता प्रवीण अग्रवाल, प्रीति विष्णु अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़14/10/2025सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…