• Wed. Oct 29th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…

बिलासपुर, अक्टूबर, 29/2025

अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…

बिलासपुर। भगवान श्रीराम के वंशज एवं अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल द्वारा किए गए अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणियों के विरोध में आज अग्रवाल सभा बिलासपुर ने जोरदार प्रदर्शन किया।

समाज के सैकड़ों सदस्य बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र होकर रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

“महाराजा अग्रसेन का अपमान असहनीय” — शिव अग्रवाल

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ जानबूझकर अमर्यादित, आपत्तिजनक और असत्य टिप्पणी की है, जिससे समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि इसी व्यक्ति ने पूर्व में भी सिंधी समाज के आराध्य देवता, महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे राष्ट्रीय चिंतकों पर भी अभद्र टिप्पणियां की थीं। इस तरह की बयानबाज़ी न केवल समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि प्रदेश की शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा है।

“राज्योत्सव पर डाक टिकट जारी, फिर भी अपमान”

सभा के सचिव सुनील संथालिया ने बताया कि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्योत्सव के अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी पर डाक टिकट जारी कर उनके योगदान को सम्मानित किया है।

इसके साथ ही बिलासपुर शहर के पुराने बस स्टैंड से अग्रसेन चौक तक सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है।

“इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। शासन-प्रशासन को ऐसे लोगों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए,” उन्होंने कहा।

“धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश” — मनीष अग्रवाल

सभा के मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल की यह टिप्पणी उसकी ओछी मानसिकता और गंदी राजनीति को दर्शाती है।

उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ आपसी भाईचारे और शांति का प्रदेश है। लेकिन कुछ लोग धार्मिक वैमनस्य फैलाकर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जनभावना भड़काने और शांति भंग करने की धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए।”

अग्रवाल समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

सभा ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो अग्रवाल समाज प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

उन्होंने कहा कि “हमारे समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन जी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन यदि जल्द एक्शन नहीं लेता तो इसका अंजाम गंभीर होगा।”

ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य शामिल

ज्ञापन सौंपने के दौरान अग्रवाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से शिवकुमार अग्रवाल, सुनील संथालिया, उमेश मुरारका, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, राजेश अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, अरुण बजाज, कपिल जाजोदिया, श्यामसुंदर जाजोदिया, किशन बुढ़िया, पवन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विकास केजरीवाल, बलराम जलन, राजू केडिया, सुभाष अग्रवाल, दिनेश मुरारका, महेंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनित अग्रवाल, और अनिल अग्रवाल सहित समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

You missed