शिवराज के खिलाफ फर्जी कंपनी चलाने, कर्मचारियों के आर्थिक शोषण और अवैध प्लाटिंग का आरोप… फर्जी फर्मों से हो रहा कालेधन का व्यापार… कमिश्नर, कलेक्टर से शिकायत… जांच करेगा विभाग ?…
बिलासपुर, फरवरी, 17/2024
बिल्डर शिवराज सिहं ठाकुर के द्वारा अवैध प्लॉटिंग करने व शासन को आर्थीक छति पहुँचाने, फर्जी कंपनियों का संचालन करने के मामले में संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर से शिकायत की गई है। इस पर जाँच करने और मामला दर्ज करने शिकायतकर्ता ने मांग की है।
आपको बता दे की शिकायतकर्ता (अधिवक्ता) के द्वारा बिल्डर शिवराज सिंह के खिलाफ संभाग कमिश्नर और कलेक्टर को लिखित में शिकायत की गई। 2 दिन पूर्व भी एक शिकायत अधिवक्ता के द्वारा की गई थी। शिकायत में कहा गया है की गजमुख कंस्ट्रक्शन के संचालक शिवराज सिंह ठाकुर के द्वारा शिवाय होम्स, गजमुख कंन्ट्रक्शन, व गणेश होम्स के नाम से अलग अलग क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है व लगातार कई वर्षों से राज्य शसन को आर्थिक छति पहुँचाई जा रही है, इनके द्वारा बीना किसी टीएनसी, रेरा के आकाश मार्ग व उस्लापुर में व उसलापुर क्षेत्र से लगे ग्राम हॉफा सहित जैन स्कूल के पीछे में अवैध फर्जी प्लॉटिंग कि जा रही है इनके द्वारा मेंड्रा क्षेत्र में भी फर्जी प्लॉटिंग कि जा रही है, भोले भाले आम जनता को गुमराह करते हुए बिना डायवर्सन के जमीनों को इनके द्वारा बेचा जा रहा है, शासन को आर्थिक छति पहुँचाई जा रही है, मंगला क्षेत्र के सीद्ध शिखर अपार्टमेंट में इनका कार्यालय है दर्जनो कि संख्या में जहां कर्मचारी कार्यरत् है, यह भी जानकारी यह मिल रही है कि न्यूनतम मजदूरी दर भी इनके द्वार नहीं दी जा रही है जो कि श्रम एक्ट का भी उल्लंघन है, इनके द्वारा बड़े पैमाने पर शासन को आर्थिक छति पहुँचाई जा रही है, नगर निगम व राजस्व विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों के मिलीभगत के चलते इनके खिलाफ आज तक किसी भी प्रकार कि कोई कार्रवाई नही हो पाई है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने जल्द से जल्द इनके अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाने व इनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized15/01/2025वॉर्ड क्रमांक 30 से श्रवण श्रीवास्तव के लिए उठने लगी कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, वार्ड के लिए श्रवण की जनप्रतिनिधि के रूप में बनी है पहचान…
- Uncategorized15/01/20252 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….
- अपराध14/01/2025बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…