• Tue. Oct 14th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अपोलो हॉस्पिटल के डॉ.. विक्रमादित्य दमोह से गिरफ्तार… क्रूरतम अपराधिक मानव वध का मामला दर्ज… प्रबंधन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी…

बिलासपुर, मई, 02/2025

अपोलो हॉस्पिटल के डॉ.. विक्रमादित्य दमोह से गिरफ्तार… क्रूरतम अपराधिक मानव वध का मामला दर्ज… प्रबंधन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी…

अपोलो अस्पताल के डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को जिला जेल दमोह से गिरफ्तार कर लाया जा रहा है, प्रोडक्शन वारंट के तहत उनकी गिरफ्तारी कि गई है अस्पताल प्रबंधन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। डॉक्टर के कृत्य को क्रूरतम कृत्य क्रूरतम अपराधिक मानव वध का मामला उन्हें कठोर दंड दिलाने तथ्यात्मक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।

आपको बता दे कि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक स्व. राजेंद्र प्रसाद शुक्ला 2 अगस्त 2006 को अपोलो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए थे ,जिनका एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के दौरान मौत हो गई थी। उनके पुत्र डॉ प्रदीप शुक्ला द्वारा शिकायत की गई थी। शिकायत को गंभीर अपराधिक घटना मानते हुए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कर उक्त मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर , अपोलो अस्पताल प्रबंधन एवं पुलिस अधीक्षक दमोह से रिपोर्ट मंगाया गया एवं पुलिस द्वारा अपने स्तर पर जांच प्रारंभ किया गया और जांच के बिंदु को आरोपी डॉक्टर के डिग्री पर फोकस किया गया ,डॉक्टर के अस्पताल में नियुक्ति संबंधी दस्तावेज प्राप्त किया गया । पाया गया कि D M कार्डियोलॉजी का डिग्री फर्जी है एवं छ ग मेडिकल काउंसिल में पंजीयन नहीं है । इस आधार पर पाया गया कि आरोपी डॉक्टर को एंजियोप्लास्टी करने का अधिकार ही नहीं था ,मामला चिकित्सकीय लापरवाही का न होकर क्रूरतम अपराधिक मानव वध का है । अतः डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम एवं अपोलो प्रबंधन के विरुद्ध थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 563/2025 ,धारा –420,466,468,471,304,34 भादवि के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम के गिरफ्तारी के लिए.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय दमोह से अनुमति प्राप्त कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बिलासपुर से आरोपी को बिलासपुर लाने हेतु प्रोडक्शन वारंट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लाया जा रहा है ।

पुलिस द्वारा क्रूरतम अपराधिक मानव वध का मामला मानकर प्रत्येक बिंदु पर वैधानिक पहलुओं का ध्यान रखते हुए कार्यवाही किया जा रहा है । डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के अस्पताल में पदस्थापना अवधि में उपचार किए गए समस्त मरीजों को जांच में शामिल किया गया है । विवेचना के दौरान एक अन्य मरीज स्व भगत राम डॉ. डोडेजा की भी मृत्यु होना ज्ञात हुआ है ,अतः उनके मौत को भी जांच में शामिल किया गया है । अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों को कठोरतम दंड दिलाने कार्यवाही किया जा रहा है ,दोषी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे ।।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

You missed