बैंक लोन फर्जीवाड़ा : बैंक को चुना लगाने वाला कर्मचारी पुलिस रिकार्ड में फरार… जबकि बैंक में खुलेआम कर रहा नौकरी… इधर सीएसपी कह रहे जांच के बाद होगी गिरफ़्तारी…
बिलासपुर, जून, 11/2023
बिलासपुर में लोन का एक फर्जीवाड़ा मामले में अभी भी एक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है पुलिस उसे फरार बता रही है जबकि बैंक कर्मचारी उसी बैंक में नौकरी कर रहा है इस मामले में कुछ आरोपियों को अग्रिम जमानत तो मिल गयी लेकिन फरार नितिन निगम को नही मिल पाई है जो पुलिस रिकार्ड में फरार है। अब पुलिस के बड़े अधिकारी मामले में जांच के बाद गिरफ्तारी की बात कर रहे है।
आपको बता दे कि शहर का एक चर्चित लोन का महाफर्जीवाड़ा हुआ था जिसमे थाना तारबाहर में इस मामले में राजेश सेठ और उनकी पत्नी रजनी सेठ सहित सेंट बैंक के कर्मचारी आरोपी है। इस महाफर्जीवाड़ा को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद इस मामले को तत्कालीन सीएसपी मंजुलता बाज ने अपने पास जांच में रख लिया था। जिसमे जांच उपरांत आईपीसी 467,468,471 व 120बी के तहत इन धाराओं को उक्त मामले में जोड़ने की अनुशंसा की थी।लेकिन तत्कालीन सीएसपी की जांच रिपोर्ट में जो धाराएं जोड़ने की अनुशंसा की गई थी वह कागजों में ही रह गई,और जमीनी हकीकत से कोसो दूर नजर रही है। जबकि एफआईआर के बाद नितिन निगम, सेंट बैंक कर्मचारी के अलावा बाकी आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल चुकी है किंतु अजमानतीय अपराध के फरार आरोपी सेंट बैंक कर्मचारी नितिन निगम को पुलिस पकड़ने में सफलता नहीं पा सकी।
आरटीआई से प्राप्त जानकारी में पुलिस सेंट बैंककर्मी नितिन निगम को फरार बता रही है तो इधर सूत्र के मुताबिक नितिन निगम सेंट बैंक में अभी भी नौकरी करते नज़र आ रहे है और पुलिस जाँच के बाद गिरफ्तार करने की जानकारी दे रहे है बताते चले बिल्डर राजेश सेठ और रजनी सेठ ने सेंट बैंक के कर्मचारियों से मिलीभगत कर शहर के लोगों को करोडो रुपए का चूना लगाया है अपने जीवन भर की जमा पूंजी लुटा चुके लोगों को आज भी न्याय की दरकार है। पुलिस ऐसे संगीन जुर्म में सालो से जाँच कर रही है तारबहार पुलिस ने प्रथम दृष्टया से इस मामले की शिकायत मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी धारा 420,34 कायमी की और इस मामले में आरोपियों ने अग्रिम जमानत ले ली।किंतु मामले में जांच के बाद आगे जाकर आईपीसी धारा 467,468, 471,120 बी भी जोड़ा गया, इसके बावजूद भी करोडो रुपए की जालसाज़ी करने वाले आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे है।
जाँच अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया; जाँच जारी है जाँच के बाद आरोपी नितिन निगम को गिरफ्तार करेंगे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…