बिलासपुर, अगस्त, 16/2025
दोस्ती के नाम पर धोखा : मोबाइल के लिए मासूम की हत्या… पुलिस ने हत्यारे को पकड़ा…
बिलासपुर/रतनपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में नाबालिग बालक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिसने मोबाइल फोन लूटने की नीयत से अपने मित्र की गला घोंटकर हत्या कर दी।
प्रार्थी धनंजय सूर्यवंशी ने 1 अगस्त को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग भतीजा 31 जुलाई की शाम 4:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। बच्चा अपने साथ मोबाइल फोन भी ले गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर हर संभावित स्थान पर पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया गया। मोबाइल लोकेशन की ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की, तब ग्राम भरारी के स्कूल के बंद पड़े कमरे में नाबालिग का शव बरामद हुआ।
युवक ने कबूला गुनाह
पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की, तब पता चला कि उसका दोस्त छत्रपाल सूर्यवंशी (19 वर्ष, निवासी भरारी, थाना रतनपुर) मृतक के मोबाइल पर नजर गड़ाए हुए था। तकनीकी इंटेलिजेंस की मदद से संदेही को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं था और वह गेम खेलने के लिए फोन चाहता था। इसी कारण उसने मृतक से मोबाइल हथियाने की नीयत से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस की बड़ी सफलता
आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले के पर्दाफाश में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, कमलेश बंजारे, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, देवानंद चंद्राकर, आकाश डोंगरे एवं धनराज कुम्भकार की अहम भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार