बिलासपुर, अगस्त, 16/2025
दोस्ती के नाम पर धोखा : मोबाइल के लिए मासूम की हत्या… पुलिस ने हत्यारे को पकड़ा…
बिलासपुर/रतनपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी गांव में नाबालिग बालक की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिसने मोबाइल फोन लूटने की नीयत से अपने मित्र की गला घोंटकर हत्या कर दी।
प्रार्थी धनंजय सूर्यवंशी ने 1 अगस्त को थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका नाबालिग भतीजा 31 जुलाई की शाम 4:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। बच्चा अपने साथ मोबाइल फोन भी ले गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर हर संभावित स्थान पर पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों का सहारा लिया गया। मोबाइल लोकेशन की ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की, तब ग्राम भरारी के स्कूल के बंद पड़े कमरे में नाबालिग का शव बरामद हुआ।
युवक ने कबूला गुनाह
पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ की, तब पता चला कि उसका दोस्त छत्रपाल सूर्यवंशी (19 वर्ष, निवासी भरारी, थाना रतनपुर) मृतक के मोबाइल पर नजर गड़ाए हुए था। तकनीकी इंटेलिजेंस की मदद से संदेही को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं था और वह गेम खेलने के लिए फोन चाहता था। इसी कारण उसने मृतक से मोबाइल हथियाने की नीयत से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस की बड़ी सफलता
आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले के पर्दाफाश में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, कमलेश बंजारे, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, देवानंद चंद्राकर, आकाश डोंगरे एवं धनराज कुम्भकार की अहम भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा