• Sat. Oct 12th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर ब्रेकिंग : शहर में फिर एक बार हुई चाकूबाजी… नाबालिग ने किया हमला…

बिलासपुर, सितंबर, 03/2024

बिलासपुर ब्रेकिंग : शहर में फिर एक बार हुई चाकूबाजी… नाबालिग ने किया हमला…

शहर में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है, मारपीट, चाकूबाजी की घटना आम हो गई है। एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है इस एक नाबालिग ने युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती जतिया तालाब गार्डन का है जहां युवक पर चाकू से हमला हुआ है। घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है, खून से लथपथ राहुल बंजारे को सिम्स मे भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है की दोनो नाबालिगों के बीच किसी लड़की के साथ बात चीत करने का मामला है जिसमे आपस में मोबाइल पर गालीगलौज वाले मैसेज के बाद से विवाद हुआ था। घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।