• Thu. Oct 30th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर ब्रेकिंग – GGU सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल… छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल…

 बिलासपुर, फरवरी, 01/2025

बिलासपुर ब्रेकिंग – GGU सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल… छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो वायरल…

बिलासपुर के गुरुघसीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी कोनी में एक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल मचा छात्रों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई घटना में छात्राओं को भी मारा गया। कुलपति के सामने ही मारपीट होती रही और अन्य टीचर भी सामने मौजूद थे लेकिन छात्र मारपीट करते रहे। झगड़े में एक छात्र हुआ बेहोश हो गया जिसे गंभीर हालत में सिम्स लाया गया एक अन्य स्टूडेंट्स को भी चोट आई है दोनों का इलाज जारी है।

घटना के वक्त मारपीट के बीच छात्रों ने VC की गाड़ी को रोकने पर वे गाड़ी में बैठ निकलने लगे उसी वक्त फिजिकल डिपार्टमेंट के छात्र और कुछ अन्य बाहरी लड़कों ने मारपीट शुरु कर दी। पीड़ित स्टूडेंट छात्रों को हो रही समस्यायों से अवगत कराने अन्य मांगे लेकर VC से मिलने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने छात्रों से कोई बात नहीं की। घटना को लेकर घायल छात्र के साथियों का आरोप है की रजिस्ट्रार और एचओडी ने बाहरी गुंडों को बुला शांति पूर्वक बात करने आए छात्रों को पिटवाया

सुनिए क्या कहते है पीड़ित छात्र…

 

घायल छात्र….

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

You missed