• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर ब्रेकिंग – आत्मानंद स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़… अभिभावकों का जमकर हंगामा… एक्जाम से पहले स्टूडेंट अपात्र… जानिए क्या है मामला…

बिलासपुर, फरवरी, 28/2025

बिलासपुर ब्रेकिंग – आत्मानंद स्कूल में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़… अभिभावकों का जमकर हंगामा… एक्जाम से पहले स्टूडेंट अपात्र… जानिए क्या है मामला…

बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्कूल प्रबंधन ने 2 दर्जन से ज्यादा बच्चों को अपात्र घोषित कर कल होने वाले एग्जाम से वंचित कर दिया है उनसे एडमिट कार वापस मांगे जारहे है सूचना मिलने के बाद स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। मामला तिलक नगर स्थित आत्मानंद स्कूल का है। स्कूल प्रबन्धन ने नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहे है। इस मामले में बच्चों के भविष्य को लेकर पैरेंट्स चिंतित है।

बिलासपुर के आत्मानंद तिलक नगर स्कूल में बच्चों और उनके अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया है। कल से शुरू होने वाली परीक्षा में स्कूल प्रबंधन ने 10 वीं और 12 वीं क्लास के 2 दर्जन बच्चों को एग्जाम के लिए अपात्र घोषित कर दिया है शॉट अटेंडेंस का हवाला देते हुए स्टूडेंट को अपात्र करने की बात प्रबंधन कह रहा है। 75%से नीचे उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों के वॉट्स एप पर मैसेज कर सूचना दी गई है। सूचना मिलने के बाद छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक भविष्य को लेकर चिंतित हो रहे है और अब नेताओं और अधिकारियों के चक्कर काटने की मजबूर है। इधर स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि जो भी कार्रवाई हुई है वो नियम अनुसार की गई है।

संयोगिता सिंह (प्रिंसिपल स्वामी आत्मानंद स्कूल तिलक नगर) 

अभिभावक

स्टूडेंट

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor