बिलासपुर, अगस्त, 29/2024
भाजपा सदस्यता अभियान : विधायक, सांसद सहित पार्टी पदाधिकारियों को भी दिया गया लक्ष्य… अचीवर करेंगे मुख्यमंत्री संग डिनर… बूथों को सशक्त बनाने एक प्रभावी माध्यम है सदस्यता, मिल कर करेंगे लक्ष्य पूरा-सुशांत…
समिति बनाकर जिले और मंडलों में चल रही बैठकों का दौर…
सितंबर माह से भारतीय जनता पार्टी अपनी सदस्यता अभियान की शुरुवात करने जा रही है जिसे लेकर जिला और मण्डल स्तर की जोर शोर की तैयारी चल रही है जिला और मण्डल स्तर पर समितियों का गठन कर बकायदा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिले में स्थित विभिन्न विधानसभाओं में मंडल स्तरीय बैठकों का दौर चल रहा है प्रत्येक बूथों में 200 सदस्य का निर्धारण कर जिले को तीन लाख से भी अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है जो दो चरणों में किए जायेंगे पहले चरण में 2 सितंबर से 15 सितंबर तक बूथों में सदस्यता कराई जाएगी तो दूसरे चरण एक अक्तूबर से सोलह अक्तूबर तक विभिन्न सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप,शॉपिंग मॉल, गार्डन इत्यादि में भाजपा पदाधिकारी सदस्यों द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।
सदस्य बनाने हेतु जिले के सांसद विधायक पंचायतों और निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित भाजपा पदाधिकारियों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं गठित सदस्यता समिति को समय समय पर अभियान की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई एक नवंबर से 10 नवंबर बूथ कमेटी का गठन और रजिस्टर संधारण के कार्य सुनिश्चित है प्राप्त निर्देशों के अनुसार हाल ही हुए विधानसभा चुनाव 2019 ओर लोकसभा चुनाव 2024 में डाले गए कुल मतों का 75 प्रतिशत हिस्सा इस सदस्यता अभियान में प्राप्त करना है यही नहीं पुराने सदस्यों को भी नई सदस्यता प्राप्त करना अनिवार्य रखा गया है स्वम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक सितंबर को सदस्यता ग्रहण कर अभियान का सूत्रपात करेंगे
अचीवर करेंगे मुख्यमंत्री संग डिनर…
सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के साथ भोजन करने का भी अवसर मिल सकता है पार्टी ने भाजपा कार्यक्रताओं को प्रोत्साहित करने के लिहाज से कुछ नए तरीकों पर भी विचार किया है जो कार्यकर्ता तीन हजार से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को हासिल करेंगे उन्हें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के डिनर करने का अवसर उपलब्ध होगा पुराने सदस्यों को भी पार्टी की नई सदस्यता लेनी होगी वे जारी नंबर पर मिस कॉल कर सदस्य बन सकते हैं ।
प्रधानमंत्री मोदी 2 सितबर को लेंगे सदस्यता,करेंगे सदस्यता अभियान की शुरुवात…
भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सदस्य बन कर करेंगे 2 सितंबर को केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में जारी नंबर 8800002024 पर मिस कॉल देकर सदस्यता अभियान को लॉन्च करेंगे 3 सितंबर को देश भर के सभी प्रदेशों में लॉन्च किया जाएगा 4 सितंबर को सभी जिलों में इस अभियान की शुरुवात की जाएगी 5 सितंबर को सभी मंडलों और 6 सितंबर को बूथ स्तर पर व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलाई जाएगी
बूथों को सशक्त बनाने एक प्रभावी माध्यम है सदस्यता, मिल कर करेंगे लक्ष्य पूरा-सुशांत…
भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर विधानसभा बेलतरा के ग्रामीण,मध्य और शहरी मंडल में बैठक आयोजित की गई जिसमे बूथ अध्यक्षों से लेकर शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सह संयोजक सहित मंगलों के प्रमुख कार्यक्रताओं को आमंत्रित किया गया सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी सदस्यों वाली पार्टी है पिछले दौर में हमने देश भर में दस करोड़ लोगो को सदस्यता दिला कर कीर्तिमान स्थापित किए सदस्यता अभियान बूथों को सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है जिसकी परिणीति हम पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में परिणाम के रूप में देख चुके हैं लोगो को ज्यादा से ज्यादा सदस्यता दिलाने हमे मिल जुल कर काम करना होगा जो पौधे हमारे पूर्वजों ने रोपे हैं उसने आज वह विशाल वट वृक्ष का रूप ले लिया है हमारे विचार परिवार के पितृ पुरुषों की तपस्या को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े सफलता सुनिश्चित है इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती जयश्री चौकसे विजय धर दीवान उमेश गौराह तिलक साहू निखिल केशरवानी ओमप्रकाश पांडे प्रणव शर्मा समदरिया रामनिवास शास्त्री दारा सिंह शैलु गोरख भगवती साहू पेशीराम जयसवाल ए सुशीला राव रूपाली अनिल गुप्ता सुनीता साहू रेखा सूर्य अनिमा तिवारी सोनम ध्रुव जयंती सोनी रीना झा रमेश पटेल ईश्वर यादव हरिओम कश्यप यश देवांगन रामगोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized11/10/2024लोकल तड़का 13 को कुंदन पैलेस में, फंड से संवरेगा भावी पीढ़ी का भविष्य.. बिलासपुर राउंड टेबल 283 का चैरेटी इवेंट.. बच्चों के लिए खेल-कूद समेत होंगे कई आयोजन..
- Uncategorized10/10/2024महमंद में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर… कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम की करवाई…
- राजनीति09/10/2024अमित जोगी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ खोला मोर्चा… प्रदेश की राजनीति में भूचाल… करेंगे आमरण अनशन…
- धर्म-कला -संस्कृति08/10/2024माँ दुर्गा की छठवी शक्ति माँ कात्यायनी की माता चौरा में हुई विशेष पूजा अर्चना…