बिलासपुर, नवंबर, 14/2025
सेंट जेवियर में बाल दिवस महोत्सव: सृजनशीलता, विज्ञान और संस्कृति की अनोखी झलक..
बिलासपुर। सेंट जेवियर हाई स्कूल, सरकंडा बिलासपुर में बाल दिवस के अवसर पर उत्साह, सृजनशीलता और आनंद से भरपूर कला, साहित्य एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी कला एवं प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में छोटे बच्चों के लिए चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर (CDC) के शुभारंभ के साथ हुई।

इस केंद्र का उद्देश्य बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास को प्रोत्साहित करना है, जिससे नन्हें बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही सुरक्षित, रचनात्मक और समग्र विकास का वातावरण मिले।प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक मॉडल, साहित्यिक प्रस्तुतियाँ और विविध वैज्ञानिक प्रयोगों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विशेष आकर्षण रहा स्केरी हाउस, जिसे बच्चों तथा अभिभावकों ने विशेष रूप से सराहा। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बाल मेला में शिक्षकों द्वारा बच्चों के पसंदीदा व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत और मनमोहक प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। पूरे आयोजन ने बाल दिवस को सचमुच अविस्मरणीय बना दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ए.बी.ई.ओ. (असिस्टेंट ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) श्री मुकेश अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बाल दिवस के अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। विद्यालय और परिवार दोनों का दायित्व है कि बच्चों को सुरक्षित, समृद्ध और प्रेरणादायी वातावरण मिले। शिक्षा के साथ संस्कार और रचनात्मकता जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष लोकेश वाघमारे एवं कैलाश यादव कार्यकारिणी सदस्य ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इन सभी ने विज्ञान कला व साहित्य से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया वह छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शाइस्ता बेगम ने मुख्य अतिथि, सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सेंट जेवियर परिवार हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहा है और आगे भी श्रेष्ठ शैक्षिक वातावरण प्रदान करता रहेगा।

Author Profile
Latest entries
राष्ट्रीय08/01/2026ग्रामीण भारत को नई दिशा: जी-राम-जी अधिनियम 2025 से रोजगार, आजीविका और जवाबदेही का विस्तार… गाँव सशक्त होंगे, तभी साकार होगा विकसित भारत का संकल्प” – केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू…
राजनीति07/01/2026कृषि कार्यों को प्राथमिकता, मजदूरों की कमी दूर करेगा नया रोजगार बिल.. विकसित भारत 2047’ के अनुरूप ग्रामीण विकास का नया ढांचा ऐतिहासिक : अमर अग्रवाल..
Uncategorized04/01/2026बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक के संचालक मंडल चुनाव संपन्न, 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित…
Uncategorized23/12/2025कांकेर में कथित धर्मांतरण के विरोध में सराफा एसोसिएशन का ऐलान—24 दिसंबर को ‘छत्तीसगढ़ बंद’ का पूर्ण समर्थन…
