बिलासपुर, जुलाई, 06/2024
चिल्फी खुदाई : गतौरा में गांव के जनप्रतिनिधि की सांठगांठ से खुलेआम चिल्फी पत्थर की अवैध खुदाई…
जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगा पाना खनिज विभाग के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। जिले के कई क्षेत्रों में अवैध खुदाई की जा रही है। नदी से रेत तो कही पर बिना अनुमति मिट्टी निकली जा रही अब ऐसा ही एक मामला गतौरा का है जहां चिल्फी पत्थरों की अवैध खुदाई की जा रही है सुबह से रात तक बेखौफ होकर खनन माफिया पत्थर खोद कर निकाल रहे है। लेकिन खनिज विभाग इन सब से अनजान बना हुआ है।
आपको बता दे की मस्तूरी ब्लाक के ग्राम गतौरा में इन दिनों गाँव के जनप्रतिनिधि के साँठगाँठ से खुलेआम चिल्फी पत्थर की खुदाई की जा रही है। लेकिन इन्हें रोकने वाला खनिज महकमा इस ओर अपनी आँखें मुद्दे हुए है। जिसका फायदा माफिया उठा रहा है।

जिले मे जगह जगह अवैध उत्खनन जोरो पर चल रहा है, ऐसा नही हैं कि इसकी जानकारी खनिज विभाग के आला अधिकारियों को नही है लेकिन छोटी मोटी कार्यवाही कर अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है। बरसात में प्रतिबंध के बावजूद राजनीतिक रसूख रखने वाले लोग ही इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। जिले का खनिज विभाग अवैध उत्खनन रोकने कोरम पूरा करने वाली कार्रवाइयों को दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रहा हैं। लेकिन माफियाओं को रोकने में अब तक सफल नहीं हो पाया हैं। जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर ग्राम पंचायत गतौरा है जहाँ बरसात के प्रतिबंध के बाद भी देवपहरी में खुलेआम चिल्फी पत्थर का उत्खनन बड़े पैमाने में किया जा रहा है। हाइवा और टैक्टर में रोजाना यहाँ से खनिज संपदा भरकर कर अलग अलग जगहों में खपाया जाता है, सूत्रों की माने तो गाँव के सरपंच की इसमे मिलीभगत है। इसके अलावा खनिज विभाग के कुछ सिपाही भी इस कार्य मे संलिप्त है। जनप्रतिनिधियो समेत सत्ता से जुड़े नेताओ के संरक्षण मे गोरखधंधा फल फूल रहा है। इस कारण विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर08/11/2025संघ की शताब्दी में मंचित होगा “युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार” — मुंबई के 40 कलाकार करेंगे ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
बिलासपुर08/11/2025“रेल मंत्री इस्तीफा दें, मृत लोको पायलट को मिले शहीद का दर्जा” — बिलासपुर रेल दुर्घटना पर आप का हमला, सुरक्षा कवच पर उठाए गंभीर सवाल
हाईकोर्ट07/11/2025हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: हिमांशु मांडले हत्याकांड में सभी पांच आरोपी बरी, जेल से रिहाई का आदेश
बिलासपुर07/11/2025“लौहपुरुष की 150वीं जयंती पर एकता का संकल्प — कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच का भव्य अधिवेशन 9 नवंबर को”…
