सीएम भूपेश बघेल ने किया पत्रकारों का सम्मान… राहुल रेस्क्यू अभियान में रात-दिन रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार व कैमरामैन को श्रमवीर सम्मान से नवाजा…
बिलासपुर, अगस्त, 16/2022
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जांजगीर – चाम्पा जिले के पिहरीद गांव में बालक राहुल के रेस्क्यू अभियान में मेहनत कश पत्रकारों को सम्मान देकर उनके कार्य की सराहना की । इसमें बिलासपुर जिले के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। शहर के पत्रकारों ने राहुल रेस्क्यू के दौरान रात और दिन शानदार रिपोर्टिंग की उसके लिए उन्हें यह सम्मान से नवाजा गया।
आपको बता दे की जांजगीर चांपा के बोरवेल में गिरे बच्चे राहुल साहू के बचाव कार्य के दौरान रिकार्ड 105 घंटे तक लगातार घटना स्थल पर तैनात रहकर बिलासपुर जिले के कई पत्रकार जीवंत रिपोटिंग करते रहे। इसी का आज फल मिला, इसलिए कहते है संघर्ष करने वालों की कभी हार नही होती,फल स्वरूप मुख्यमंत्री के हाथों श्रमवीर सम्मान प्राप्त कर एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ ने बेहतर रिपोर्टिंग करने वाले और कैमरा चलाने वालो का सम्मान किया।
भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले मंगलवार को रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में पत्रकारों एवं कैमरामैन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जहां प्रदेशभर से आए पत्रकारों ने एकजुट होकर अपनी एकता का परिचय दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छ. ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने हाथों से पत्रकारों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया है।
इस अवसर पर बिलासपुर के पत्रकार जितेंद्र थवाईत , सतीश मिश्रा , उमेश मौर्य . प्रकाश राव , सुधीर सुमन , कैलाश यादव , संदीप करिहार, दुर्गेश ,रविंद्र टंडन इन सभी पत्रकारो को सीएम भूपेश बघेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की.इस मौके पर बिलासपुर समेत प्रदेश भर के पत्रकार शामिल हुए वही सीएम ने भी पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की निश्चित ही पत्रकार समाज का आईना होता है. और जनता को जागरूक करने का काम करता है इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…