सतनामी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र… 75 साल में कांग्रेस ने जो बनाया मोदी ने अपने मित्रों को बेच दिया : देवेंद्र यादव… भाजपा के रबर स्टांप सांसद जनता के हित मुद्दे पर कुछ नही बोलते…
बिलासपुर, मई, 04/2024
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र तहत आने वाले मुंगेली जिला के बघमार और बिलह विधानसभा क्षेत्र के सरगांव मे कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी देवेन्द्र यादव सतनामी समाज के सम्मेलन को संबोधित किया।
सांसद प्रत्याशी देवेंद्र ने बाबा गुरु घासीदास बाबा को स्मरण करते हुए कहा कि हम बाबा गुरु घासीदास के बताए हुए मार्ग मनखे मनखे एक समान पर चलने वाले हैं । कांग्रेस की सरकार ने उनके संदेश का अनुशरण करते हुए गांव गरीब और समाज के विकास की दिशा मे काम किया है।
श्री यादव ने कहा कि 11 साल पहले बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर सतनाम भवन गया था । जहां बाबा के आशीर्वाद से महापौर और विधायक बना, तब से वह न ए नए साल में हर साल गुरु गद्दी के दर्शन के लिए सब परिवार गिरोधपुरी धाम जाता हूं। उनके इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

मैं यहां पार्टी के कहने पर केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं ,बल्कि बिलासपुर को जीने के लिए आया हूं, आपके साथ रहने आया हूं। आप लोगों के बीच यहीं रहना चाहता हूं। यही अच्छा मौका है बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर संसद में भेजे और भाजपा के रबर स्टैंप सांसदों से छुटकारा पाएं, जो जनता के हित मुद्दे होने के बावजूद भी सदन में कुछ बोलते ही नहीं है।

वो लोग कहते हैं कि 75 साल में क्या किया ?मैं भाजपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश में जो रेलवे के सार्वजनिक संसाधन, शैक्षणिक संस्थान और स्वास्थ्यगत संस्थाएं थी या है ।वह हमारी सरकार की देन है, लेकिन मोदी सरकार इनका भी संचालन नहीं कर पाए और उसे भी अपने मित्रों को बेच दिया। हमारी यूपीए सरकार ने पेट्रोल की कीमत को 75 पर कंट्रोल कर रखा था। उनकी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में पेट्रोल 100 के पार हो गई है। यही इनकी गारंटी है ।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…