बिलासपुर, फरवरी, 11/2025
मुर्दे ने डाला वोट ?… शहर सरकार चुनने निभाई अहम भूमिका… जानिए क्या है मामला…
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव लिए आज 10 नगर निगम सहित नगर पंचायत और नगर पालिका में मतदान चल रहे है शाम 5 बजे तक वोट डाले जाने है। लोग शहर सरकार चुनने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे उत्साह के साथ वोट डाल रहे है। इस बीच कुछ जगहों में EVM खराब होने की सूचना भी मिल रही है ऐसे में एक बूथ में एक मुर्दे ने भी वोट डाल कर मतदान करके अपनी अहम भूमिका निभाई है। सुनने में थोड़ा अजीब लगता है पर ऐसा हुआ है। 23 साल के आकाश साठे ने वोट डाला है जबकि आकाश की मृत्यु कुछ ही वक्त पहले हो चुकी है ऐसे में फर्जी मतदान का गंभीर मामला सामने आया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इसकी शिकायत पीठासीन अधिकारी से की है।
आपको बता दे कि गौरेला में फर्जी मतदान करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक के मरने के बाद भी उसके नाम से वोट डाला गया है। GPM जिले के गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं इस बूथ पर एक मृत युवक आकाश साठे के नाम से भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मतदान कर दिया है। इस वार्ड से कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज साहू और गौरेला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक शर्मा के द्वारा मामले की शिकायत स्थानीय रिटर्निंग ऑफिसर से की गई है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताया है और जांच की मांग की है।
रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत
Author Profile
Latest entries
Uncategorized10/07/2025बड़ी ख़बर : प्रदेश में पहली बार 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड… शराब घोटाले में गिरी गाज…
Uncategorized10/07/2025अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…