बिलासपुर, अगस्त, 04/2025
नंदी व गौमाता संरक्षण के लिए भावपूर्ण कांवर यात्रा, शिवालय में जलाभिषेक कर कांग्रेसियों ने लिया गोसंरक्षण का संकल्प… कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय की अगुवाई में निकली भव्य कांवर यात्रा…
श्रावण मास के पवित्र सोमवार पर तिफरा क्षेत्र से एक विशेष कांवर यात्रा निकाली गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक चेतना का जागरण था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में यह यात्रा नंदी व गौमाता के संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित की गई। तिफरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित इस आयोजन ने एक साथ धार्मिक आस्था, सामाजिक प्रतिबद्धता और जीवदया की भावना को सशक्त रूप में प्रकट किया।
पूजन से प्रारंभ, संकल्प के साथ समापन
यात्रा की शुरुआत तिफरा स्थित बछेरा तालाब से हुई, जहां सबसे पहले गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की गई। तत्पश्चात तालाब से जल भरकर कांवरियों ने यदुनंदन नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर की ओर पदयात्रा प्रारंभ की। पांच किलोमीटर लंबी इस यात्रा में कांग्रेसजन, महिला कार्यकर्ता व ग्रामीण श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। पूरे मार्ग में श्रद्धालु गोवंश सुरक्षा का संदेश जनमानस तक पहुंचाते रहे। यात्रा के समापन पर शिवालय में जलाभिषेक कर सभी ने गोवंश संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।
धूप-गर्मी की परवाह किए बिना नंगे पांव कांवरियों का समर्पण
श्रावण मास की तेज धूप और गर्म मौसम के बावजूद कांवरिए नंगे पांव यात्रा में डटे रहे। गर्म सड़कों से चलते हुए कई श्रद्धालुओं के पैरों में छाले पड़ गए, लेकिन किसी ने भी हिम्मत नहीं हारी। यह उनकी आस्था, संकल्प और गोसंरक्षण के प्रति गंभीरता का प्रतीक रहा।
यात्रा से पूर्व विशेष दर्शन
कांवर यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व विजय केशरवानी ने सावन सोमवार के अंतिम दिन मनियारी नदी किनारे स्थित रुद्र शिव मंदिर में जलाभिषेक कर विशेष पूजा की। फिर मोहभट्ठा महादेव मंदिर पहुंचकर महाआरती में शामिल हुए। इसके बाद वे बछेरा तालाब पहुंचे, जहां से कांवर यात्रा की शुरुआत हुई।
गोवंश दुर्घटनाओं से व्यथित होकर उठाया कदम
विजय केशरवानी ने बताया कि आए दिन सड़क हादसों में गोवंश की मौतों से वे बेहद व्यथित हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों से लेकर ग्रामीण सड़कों तक यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि केवल एफआईआर की औपचारिकता से समाधान नहीं होगा। इसके लिए गोठानों में गोवंश के लिए सुरक्षित वातावरण, चारा, पानी और देखभाल की ठोस व्यवस्था जरूरी है। यह यात्रा इसी जन-जागरण का हिस्सा है।
कांवर यात्रा में ये रहे प्रमुख सहभागी
इस भावनात्मक व आध्यात्मिक यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, राजेंद्र शाहू (डब्बू), पार्षद गायत्री साहू, बृजेश शर्मा, महेश ठाकुर, संतोषी यादव, श्यामा साहू, विनीता सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized05/08/2025राइट टू एजुकेशन पर हाईकोर्ट की सख्ती… “बच्चों के भविष्य से खिलवाड़… अवैध स्कूलों पर चुप क्यों है सरकार, मांगा जवाब…
धर्म-कला -संस्कृति04/08/2025नंदी व गौमाता संरक्षण के लिए भावपूर्ण कांवर यात्रा, शिवालय में जलाभिषेक कर कांग्रेसियों ने लिया गोसंरक्षण का संकल्प… कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय की अगुवाई में निकली भव्य कांवर यात्रा…
अन्य04/08/2025सुप्रीम कोर्ट में भूपेश और चैतन्य बघेल की याचिकाओं पर सुनवाई : एक याचिका खारिज, दूसरी 6 अगस्त के लिए सूचीबद्ध…
अन्य04/08/2025प्रकाश साहू बने विश्व हिंदू परिषद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नए जिला मंत्री, बैठक में संगठन विस्तार का लिया संकल्प…