• Tue. Mar 11th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…

बिलासपुर, मार्च, 09/2025

अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…

एसी बस रामदूत में विराजेंगे हनुमान जी…

बिलासपुर। रामनवमी पर भगवान श्रीराम के दिव्य दर्शन की अभिलाषा ऐसी उमड़ी कि निशुल्क अयोध्या यात्रा का पंजीयन महज 5 से 6 घंटे में ही पूरा हो गया। सबसे पहले हनुमान जी के नाम पर सीट बुक हुई है। बस की पहली सीट पर अंजनीपुत्र विराजेंगे। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा द्वारा आयोजित इस भव्य यात्रा में 1008 श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित सभी सीटें भर गईं। जिसके बाद पंजीयन समाप्त कर दिया गया। खास मौके पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह,आआरएसएस के प्रदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थि थे। आस्था और भक्ति के इस महासंगम में सीएमडी चौक स्थित पंजीयन केंद्र पर सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें नजर आईं। पांच अप्रैल को बिलासपुर से श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना होगा, जहां छह अप्रैल को वे श्रीरामलला के दिव्य दर्शन करेंगे और सात अप्रैल को वापस लौटेंगे।

रामलला के दर्शन के लिए शनिवार सुबह सीएमडी चौक, अपोलो सिटी सेंटर के बगल में अम्बे अंजनी प्लाजा, प्रथम तल, दुकान नंबर एफएफ 24 पर पंजीयन शुरू किया गया। 1008 सीटों के मुकाबले तीन हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीयन कराने पहुंचे। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीट आवंटित किया गया। जो महज कुछ ही घंटो में भर गया। समाजसेवी प्रवीण झा द्वारा दूसरी बार आयोजित इस यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क एसी बस, उत्तम भोजन, ठहरने और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। स्वयंसेवकों की टीम श्रद्धालुओं की देखभाल करेगी, जबकि मेडिकल टीम भी साथ रहेगी। इससे भक्तों को आरामदायक और सुगम दर्शन का अवसर मिल सकेगा। पुलिस मैदान से लगभग 21 बसें और कई कार रवाना की जाएगी। श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।उनकी देखरेख के लिए स्वयं सेवकों की टीम होगी। श्री झा ने यह यह भी बताया कि रामनवमी पर अयोध्या में अपार भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और मंदिर ट्रस्ट से विशेष अनुरोध किया गया है कि बिलासपुर के श्रद्धालुओं के लिए अलग दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

तैयारी में जुटी स्वयं सेवकों की टीम…

राम लला दर्शन को लेकर स्वंय सेवकों की टीम तैयारी में जुट गई है। इसमें प्रमुख रूप से रामप्रताप सिंह,रौशन सिंह,रिंकू मित्रा,राजीव अग्रवाल सहित एके कंठ,ललित पुजारा, विकास केजरीवाल,त्रिभुवन सिंह,अजीत पंड़ित, संतोष सिंह, संतोष चौहान, मिथलेश ठाकुर, चंद्र किशोर प्रसाद, हरिशंकर कुशवाहा, राजीव गिरी, सोनल सिंह, सन्नी गिरी, रविंद्र कुशवाहा शामिल है। जो अब पंजीकृत दस्तावेजों की जांच भी करेंगे। यह यात्रा पूर्णतः निःशुल्क होगी। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूपी भोजन, नाश्ता, अयोध्या में ठहरने की सुविधा तथा दर्शन के उपरांत सुरक्षित वापसी की संपूर्ण व्यवस्था उनकी सेवा भावना से ओतप्रोत टीम द्वारा की जाएगी।

यात्रा कार्यक्रम…

प्रस्थान: 5 अप्रैल 2025, प्रातः 11 बजे, पुलिस ग्राउंड, बिलासपुर
दर्शन: 6 अप्रैल 2025, रात्रि भोजन के पश्चात वापसी
वापसी: 7 अप्रैल 2025, संध्या तक बिलासपुर आगमन

अयोध्या यात्रा…

सनातन परंपरा की अखंड ज्योति अयोध्या केवल एक नगर नहीं, सनातन परंपरा की आत्मा है, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की दिव्यता हर आस्था को आलोकित करती है। रामनवमी पर अयोध्या की यात्रा सनातन संस्कृति में श्रद्धा, भक्ति और संकल्प का प्रतीक मानी जाती है। यह यात्रा केवल एक दर्शन भर नहीं, धर्म, परंपरा और संस्कारों से जुड़ने का पवित्र अवसर है। निःशुल्क यात्रा जैसे प्रयास सनातन संस्कृति को जीवंत रखते हैं, जहां हर रामभक्त प्रभु के धाम तक पहुंचने की ललक लिए आगे बढ़ता है।

You missed