आवासहिनों से आवास छिनकर किस आवास के लिये यात्रा कर रहें है राहुल गांधी… कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे को लेकर कसा तंज…
बिलासपुर, सितंबर, 25/2023
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी द्वारा किये जा रहे छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी आवास न्याय योजना के लिये छत्तीसगढ़ आ रहे है जो कि एक बार फिर से जनता के साथ ढोंग है। जब तक राज्य में भाजपा की सरकार रही, तब लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ की रफ्तार बहुत तेज रही। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही गरीब का हक छीन लिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब केन्द्र सरकार ने 16 लाख प्राधानमंत्री आवास स्वीकृत किए, निर्माण के लिए पैसा दिया, तब यह आवास क्यों नहीं बनाए? और पूरे प्रदेश के 12 लाख लोगों से आवास छीनकर अब किस आवास के लिये यात्रा पर निकले हैं राहुल गांधी? जब प्रदेश के 16 लाख परिवार अवास से वंचित थे तब राहुल गांधी को इनकी याद क्यों नहीं आयी? उन्होंने कहा कि जो पार्टी गाय, गोबर में भी भ्रष्टाचार करें उनकी मानसिकता क्या हो सकती है ये प्रदेश की सभी जनता भलीभांति समझ चुकी है। कांग्रेस की नीति को जनता अच्छे से समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास के राग अलापती है किन्तु हकिकत यह है कि इन 60 महिनों में 60 कार्य भी नहीं किये है जिसे लेकर जनता के बिच जा सके। राहुल गांधी को अपने ही सरकार से सवाल करना चाहिए कि जिन उम्मीदों के साथ जनता ने सरकार बनाई है, उसे पूरा करने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने क्या किया है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा से ही प्रदेश के हर वर्गों से छीनने का काम किया है कभी देने का काम नहीं किया है। पूरे पांच सालों तक बेघरों को आवास से वंचित रखा, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, किसानों को खाद के नाम पर मिट्टी-मुरूम जबरदस्ती थमाया और अब चुनाव की नजदीकी देखकर जनता को एक बार फिर झुनझुना पकड़ाने का काम कर रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना का छत्तीसगढ़ को न मिले इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनेक छल- प्रपंच किये और अब आवास देने की बात करके केवल ढोंग कर रहें है। यह बात प्रदेश की जान चुकी है कि प्रदेश में जो भी विकास कार्य हुए है वे सब केन्द्र की राशी का उपयोग करके हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कितने भी झुठ की किताब लिख ले किन्तु प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार द्वारा इन पांच सालों में किये भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और छलावे को नहीं भूल सकती। जनता ने अपना मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेकना हैं।
Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
