GSS द्वारा ऐतिहासिक मानवाधिकार जन आदोलन (डोलायात्रा) की स्मृति में डोलायात्रा सम्मान सभा… आप नेता राखी बिड़लान होंगी शामिल…
बिलासपुर, अप्रैल, 26/2022
मानवाधिकार के लिए जन जागरूकता फैलाने (GSS) द्वारा (गुरुघासीदास सेवादार संघ) ऐतिहासिक मानवाधिकार जन आदोलन (डोलायात्रा) की स्मृति में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नवलपुर बेमेतरा से वाया नवागढ़ मुंगेली तक रोड शो किया जाएगा। जिसमें महिला सम्मान के प्रति (जिसमें सामंतवादी ताकतों में महिलाओं को डोली में बैठने से रोका जाना प्रचलन में था) अंधविश्वास को दूर कर समाज में समान रूप से पुरुषों के साथ महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए कदम बदाएंगे।

आज भी समाज में सामंतवादी ताकते तरह-तरह के भेदभाव करते हुए खुले तौर पर हमारे देश के संविधान का उलंघन करते हुए कभी समुदाय विशेष पर घोड़ी चढ़ने पर रोक लगाते है, तो कभी मूंछ रखने पर रोक लगाते व कभी लड़की को गुलाम बनाकर जंजीरों में जकड़ने का काम आम रूप से देखा जा रहा है। इन्हीं दकियानूसी परंपराओं के खिलाफ गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) द्वारा 28 अप्रैल को भुजबल महंत के याद में और महिलाओं के सम्मान में स्वाभिमान का 15 वर्षो से डोला यात्रा निकाला जाता रहा है।
इसमें इस बार मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में दिल्ली से राखी बिड़लान (विधायक, आम आदमी पार्टी विधान सभा उपाध्यक्ष दिल्ली एवं दलित संघर्षो की आवाज) आ रही है जो रैली में शामिल होकर रैली की गरिमा बढ़ाएंगी।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…