बिलासपुर, सितंबर, 20/2025
अग्रसेन जयंती पर ऐतिहासिक शोभायात्रा आज – 3000 से अधिक अग्रबंधु होंगे शामिल, शहर में जगह-जगह होगा भव्य स्वागत…
बिलासपुर। अग्रवाल समाज के तत्वावधान में आज शनिवार 20 सितंबर को भगवान श्री अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। अग्रवाल सभा, अग्रवाल जयंती समारोह समिति, महिला समिति, नवयुवक समिति सहित विभिन्न संगठनों ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। अग्रसेन चौक और अग्रसेन भवन को आकर्षक विद्युत सजावट से सजाया गया है, वहीं जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
शोभायात्रा दोपहर 3 बजे लखीराम ऑडिटोरियम से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोलबाजार, तेलीपारा, अग्रसेन मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी। यहाँ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समापन होगा। ढोल-नगाड़ों और जयघोष के बीच यात्रा में आकर्षक झांकियां, सांस्कृतिक परिधान और पुष्पवर्षा इसकी विशेषता होगी। पुरुष पारंपरिक कुर्ता-पायजामा, महिलाएँ साड़ी तथा बच्चे पारंपरिक परिधानों में समाज की संस्कृति का दर्शन कराएँगे।
विशिष्ट अतिथि भी होंगे शामिल…
इस शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के लगभग 3000 से अधिक महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे शामिल होंगे। इसके साथ ही विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
अनुशासन और सांस्कृतिक झलक…
शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों, बैंड और जयघोष की गूंज रहेगी। आकर्षक झांकियों में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी, संस्कृति एवं समाज की परंपराएँ प्रदर्शित होंगी। पुरुष पारंपरिक कुर्ता-पायजामा, महिलाएँ साड़ी, और बच्चे-बालिकाएँ पारंपरिक परिधान में नज़र आएंगे। जगह-जगह पुष्पवर्षा, इत्र छिड़काव, मिष्ठान व जलपान वितरण किया जाएगा।
अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों शिव अग्रवाल, सुनील संथालिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया सहित अन्य ने समाजजनों से परिवार सहित उपस्थिति का आह्वान किया है।
स्वागत की तैयारियों में अग्रणी…
शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों व संगठनों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
कालूराम रामनारायण चौधरी परिवार,
विष्णु धिड़ेवाल (लक्ष्मी एजेंसी),
राधेश्याम अग्रवाल (मनीष ट्रेडिंग कंपनी),
विष्णु मुरारका (शारदा एजेंसी),
सुनील मुरारका (महालक्ष्मी एजेंसी),
गणेश अग्रवाल (गणेश ट्रेडिंग कंपनी),
बमोलिया इलेक्ट्रिकल्स,
निखिल अग्रवाल (भारत होजरी),
रानी सती इलेक्ट्रिकल्स,
मारवाड़ी युवा मंच,
छत्तीसगढ़ युवा क्रांति महिला शाखा, विभिन्न सामाजिक संगठन इन सभी द्वारा स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा, मिष्ठान एवं जलपान की व्यवस्था की गई है।
समाज के प्रमुख पदाधिकारी…
अग्रवाल समाज के संरक्षक एवं पदाधिकारी – शिव अग्रवाल, सुनील संथालिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, आनंद अग्रवाल,
नवयुवक समिति से – अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मोनिल निशानियां, कपिल जाजोदिया,
महिला समिति से – रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, मधु बगड़िया
सभी ने समाजजनों से परिवार सहित समय पर उपस्थिति की अपील की है।
आगे के आयोजन…
22 सितंबर, सोमवार को शहर में 10 से अधिक स्थानों पर भंडारे का आयोजन होगा। मुख्य समारोह श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में विधायक अमर अग्रवाल की मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
महिला समिति का उत्साह – 500 महिलाओं ने खेला हाउजी….
अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामूहिक नृत्य और मनोरंजक गतिविधियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
समिति अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और सचिव वंदना जाजोदिया ने महिलाओं को जयंती शोभायात्रा में अधिकतम संख्या में शामिल होने का आव्हान किया।
यह आयोजन केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनेगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़14/10/2025सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…