• Sun. Apr 27th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

फटाका गोदाम में भीषण आग… धमाके से मचा हड़कंप..

बिलासपुर, सितंबर, 24/2024

फटाका गोदाम में भीषण आग… धमाके से मचा हड़कंप…

बिलासपुर की न्यायधानी में आगजनी की घटना हुई जिसमे लाखो का सामान जल के खाक हो गया है राहत की बात है की आगजनी में किसी के जनहानि नही हुई हुआ।

तोरवा चौक में जय गणेश ट्रेडर्स फटाका गोदाम है जिसमे आग लगी है यह घटना करीब 11 : 30 की है बताया जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई है घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

You missed