बिलासपुर, दिसंबर, 062025
इंडिगो फ्लाइट रद्द,,, यात्रियों की मदद को रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन… हावड़ा–सीएसएमटी के बीच आज से होगा संचालन..
बिलासपुर। इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट रद्द होने से यात्रा योजना बाधित होने पर फंसे यात्रियों को राहत देते हुए भारतीय रेल ने हावड़ा–CSMT–हावड़ा के मध्य एक-एक फेरे की विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को त्वरित निकासी के साथ सुरक्षित एवं कंफर्म बर्थ की सुविधा प्रदान करना है।
इस क्रम में गाड़ी संख्या 02870 हावड़ा–सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन आज 06 दिसम्बर, शनिवार को हावड़ा से रवाना होगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 02869 सीएसएमटी–हावड़ा स्पेशल ट्रेन 08 दिसम्बर, सोमवार को प्रस्थान करेगी। दोनों ट्रेनों का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया में दिया गया है।
हावड़ा–सीएसएमटी स्पेशल (02870) का समय
हावड़ा से 13.55 बजे रवाना होकर यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा से होती हुई अगले दिन बिलासपुर (01.15 बजे), रायपुर (03.15 बजे), दुर्ग (04.15 बजे), गोंदिया (06.05 बजे), नागपुर, बडनेरा, अकोला, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण से गुजरते हुए 23.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
सीएसएमटी–हावड़ा स्पेशल (02869) का समय
सीएसएमटी से यह ट्रेन 11.05 बजे रवाना होकर कल्याण, नासिक, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटानगर व खड़गपुर से होते हुए अगले दिन 20.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
कोच संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 21 कोच लगाए गए हैं, जिनमें —
01 एसएलआरडी
04 सामान्य कोच
06 स्लीपर
02 एसी-III इकोनॉमी
04 एसी-III
02 एसी-II
01 एसी-I
तथा एक जनरेटर कार शामिल है।
रेलवे की इस त्वरित व्यवस्था से फ्लाइट रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
धर्म-कला -संस्कृति15/12/2025सांस्कृतिक महोत्सव नृत्यधारा महोत्सव का रंगारंग आयोजन… संगीत, साहित्य व नृत्य की बिखरेगी छटा…
