बिलासपुर, सितंबर, 29/2024
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का कल बिलासपुर आगमन…
तीन दिनों तक दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी में भक्तों को करेंगे संबोधित…
30 से 2 अक्टूबर तक भक्तगणों को स्वामी जी का दर्शन लाभ मिलेगा…
स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का कल से तीन दिवसीय दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। वे अशोक वाटिका बिरकोना रोड में तीन दिनों तक अपने भक्तों को दर्शन लाभ देंगे। कल प्रातः उनका शहर आगमन हो रहा है। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी, के द्वारा कल सुबह रेलवे स्टेशन में स्वामी स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का स्वागत किया जाएगा। पीठ परिषद के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बताया अशोक वाटिका अशोक नगर, बिरकोना रोड में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी का तीन दिनों तक शहर वासियों को प्रवचन का लाभ मिलेगा।
कल 30 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे अंबिकापुर से रेल मार्ग से वे उसलापुर स्टेशन पहुंचेंगे। कल प्रातः 6:00 बजे उनके भक्तों के द्वारा स्टेशन में उनका स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज दर्शन,दीक्षा एवं संगोष्ठी में भक्तों को को प्रवचन देंगे तत्पश्चात प्रश्न उत्तर कार्यक्रम भी होंगे। जिले एवं शहर के भक्तगणों के सवालों का जवाब भी देंगे। कल शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी में भाग ले गये। 1 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक दर्शन दीक्षा एवं हिंदू राष्ट्र पर भक्त जनों को संबोधन देंगे। 2 अक्टूबर बुधवार को दर्शन दीक्षा एवं हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी में भाग लेने के बाद शाम शाम के समय आरती के बाद यहां से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे । लोगों को उपदेश देंगे। शैलेश पांडे ने बताया कि अशोक वाटिका में उनके दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी की तैयारी की जा रही है उन्होंने शहर वासियों से एवं जिले के सभी भक्तजनों से स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी के दर्शन लाभ लेने की अपील की है। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी, आनंदवादी के आनंद वाहिनी के सदस्य पदाधिकारी। तैयारी में लगे हुए हैं।कार्यक्रम की जानकारी पीठ परिषद की श्रीमती सीमा तिवारी,शैलेश पांडेय,डॉ विवेक बाजपेयी,संदीप पांडेय,चंद्रचूड़ त्रिपाठी,रोशन अवस्थी एवं अन्य सभी सदस्यों ने दी।
Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
