बिलासपुर, अप्रैल, 18/2025
जमीन विवाद : जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी की जमानत याचिका खारिज… महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर सीमांकन आवेदन और जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़ने का आरोप…
बिलासपुर में जमीन विवाद मामले में जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी की जमानत याचिका जिला कोर्ट से खारिज हो गई है। विशेष सत्र न्यायालय जज पूजा जायसवाल के कोर्ट में जमानत याचिका की सुनवाई थी जहां कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। इसी कोर्ट में नरेंद्र मोटवानी का एक केस और चल रहा है। इसके अलावा उनके ऊपर पहले भी अपहरण और जमीन कब्जा करने का मामला थाने में दर्ज है।
दरअसल तोरवा मेनरोड पेण्डलवाल हास्पीटल के पास रहने वाली मीना गंगवानी की तोरवा में पुश्तैनी जमीन है जिसमें उनके नाम से डूलाराम मोटवानी उनके भाई नरेंद्र मोटवानी ने तहसील कार्यालय से फर्जी हस्ताक्षर के जरिए मीना गंगवानी का सीमांकन आवेदन लगा कर धोखाधड़ी कर उस जमीन में अपना कब्जा बता कर जमीन की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया जिसके बाद थाने में इस मामले को लेकर मीना गंगवानी द्वार FIR दर्ज कराई गई। जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी, उनके भाई डुलाराम मोटवानी, महेंद्र मोटवानी, राजेन्द्र मोटवानी के खिलाफ धारा 34, 420, 467, 468, 471, के तहत मामला दर्ज किया गया FIR दर्ज होने के बाद से ही नरेन्द्र मोटवानी फरार है। अपने वकील के जरिए जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला…
मीना गंगवानी की मेन रोड तोरवा में उनके नाम पर पेन्डलवाल हास्पीटल के पास खसरा क्रमांक 445 रकबा 0.0360 की भूमि है जो कि उन्हें परिवार से विरासत में उनके पति रामचंद गंगवानी की मृत्यु के पश्चात प्राप्त मिली है। इस जमीन का अशोक उबरानी से कब्जा प्राप्त करने के संबंध में विवाद चला आ रहा है इसी विवाद के दौरान अशोक उबरानी द्वारा अपने नाम की भूमि खसरा 453/09 तथा 454/10 को देख रेख तथा कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में डुला राम मोटवानी को आम मुख्तयार नियुक्त किया गया था तब से इस मामले में डुलाराम मोटवानी के द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस जमीन पर मीना गंगवानी के पति द्वारा बाउण्ड्री बनावाया गया था जिसे अपना जमीन का सीमा बताकर डुलाराम मोटवानी द्वारा तोडवा दिया गया था तथा सीमकान संबधी विवाद होने पर डुलाराम मोटवानी के द्वारा मीना गंगवानी के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर तहसील कार्यालय में दिनांक 10.03.2022 को एक फर्जी आवेदन, शपथ पत्र प्रस्तुत कर तथा किसी अन्य महिला को मेरे नाम से तहसील कार्यालय में उपस्थित कर आर्डर सीट में हस्ताक्षर करवाकर सीमांकन रिपोर्ट तैयार करवाया गया है जिसके आधार डुलाराम मोटवानी द्वारा अतिरिक्त तहसीलदार में न्यायालय में उनके बेटे के विरूद्ध कब्जा दिलवाने के संबंध में आवेदन देकर जमीन पर अपना कहकर डुलाराम, मोटवनी नरेन्द्र मोटवानी महेन्दं मोटवानी राजेन्द्र मोटवानी ने जमीन की बाउण्ड्री वाल को तोडफोड किए। जानकारी मिलने पर तहसील न्यायालय से पता करने पर जानकारी मिली कि मीना गंगवानी के नाम की सीमकान आवेदन तैयार करवा कर फर्जी हस्ताक्षर करवाया गया है फर्जी हस्ताक्षर उनके नाम से तहसीलदार के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज किया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार