• Mon. Jun 30th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

जमीन विवाद : व्यक्ति ने फांसी लगा कर दे दी जान…मृतक के बेटे ने जमीन दलालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप… मुख्यमंत्री से की कड़ी कार्यवाही की मांग…

जमीन विवाद : व्यक्ति ने फांसी लगा कर दे दी जान…मृतक के बेटे ने जमीन दलालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप… मुख्यमंत्री से की कड़ी कार्यवाही की मांग…

बिलासपुर, अक्टूबर, 04/2022

बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे वैसे यहां का अधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। शहर में जमीन दूसरों की जमीन पर कब्जा, मकान दुकान खाली कराना जैसे मामले बढ़ते जा रहे है शहर में बेशकीमती जमीन को लेकर लगातार विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमे जमीन खाली कराने को लेकर जमीन दलालों की प्रताड़ना से परेशान हो कर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया है। मृतक के बेटे ने मुख्यमंत्री, पुलिस और मीडिया से उन जमीन दलालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली ने आज सुबह पेड़ पर लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि लंबे समय से शहर के जमीन दलालों से रज्जब अली परेशान चल रहा था जिसके बाद उन्होंने आज जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक को सिम्स हॉस्पिटल में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया इस दौरान वहां पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के पुत्र हमाम अली ने मीडिया को बताया कि उनकी जमीन चांटीडीह में स्थित है जिसमे पिछले 20 साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है। हमारी जमीन से लगी एक आदिवासी जमीन है जिसमे अकबर खान और तैयब हुसैन के द्वारा गलत तरीके से सीमांकन कराया गया है। उस पर हमारी आपत्ति भी दर्ज कराई गई है। उनका कहना है कि गौंड की जमीन 20 फिट पीछे है आप भी अपनी दुकान खाली कर के 20 फिट पीछे बनाइये और इसके लिए दोनों मिलकर मेरे पापा को प्रताड़ित करते थे उनको परेशान करते रहे 15/20 लड़को के साथ आ कर हो हल्ला कर डराते धमकाते थे उन दोनों से तंग आ कर ने रज्जब अली ने अपनी जान दे दी। पीड़ित के मौत के बाद परिजनों ने मामले में मुख्यमंत्री, पुलिस से गुहार लगा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
पर्यटन को बढ़ावा देने “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना… धार्मिक स्थलों की यात्रा सुरक्षित ट्रेन यात्रा के जरिए, भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन…
आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण… कांग्रेस ने संवैधानिक व्यवस्था के बदले देश को दिया आपातकाल… इमरजेंसी लगाने वाली कांग्रेस आज दे रही लोकतंत्र की दुहाई : धरमलाल कौशिक…
बोदरी नगर पालिका : चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की सीएमओ के पद पर नियुक्ति को लेकर उठे सवाल… बिना प्रशासनिक अनुभव के सौंप दिए जिम्मेदार पद…? पूर्णकालिक सीएमओ के नियुक्ति की मांग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *