जमीन विवाद : व्यक्ति ने फांसी लगा कर दे दी जान…मृतक के बेटे ने जमीन दलालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप… मुख्यमंत्री से की कड़ी कार्यवाही की मांग…
बिलासपुर, अक्टूबर, 04/2022
बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे वैसे यहां का अधिक घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। शहर में जमीन दूसरों की जमीन पर कब्जा, मकान दुकान खाली कराना जैसे मामले बढ़ते जा रहे है शहर में बेशकीमती जमीन को लेकर लगातार विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमे जमीन खाली कराने को लेकर जमीन दलालों की प्रताड़ना से परेशान हो कर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर मौत को गले लगा लिया है। मृतक के बेटे ने मुख्यमंत्री, पुलिस और मीडिया से उन जमीन दलालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह में रहने वाले रज्जब अली ने आज सुबह पेड़ पर लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि लंबे समय से शहर के जमीन दलालों से रज्जब अली परेशान चल रहा था जिसके बाद उन्होंने आज जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक को सिम्स हॉस्पिटल में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया इस दौरान वहां पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। मृतक के पुत्र हमाम अली ने मीडिया को बताया कि उनकी जमीन चांटीडीह में स्थित है जिसमे पिछले 20 साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है। हमारी जमीन से लगी एक आदिवासी जमीन है जिसमे अकबर खान और तैयब हुसैन के द्वारा गलत तरीके से सीमांकन कराया गया है। उस पर हमारी आपत्ति भी दर्ज कराई गई है। उनका कहना है कि गौंड की जमीन 20 फिट पीछे है आप भी अपनी दुकान खाली कर के 20 फिट पीछे बनाइये और इसके लिए दोनों मिलकर मेरे पापा को प्रताड़ित करते थे उनको परेशान करते रहे 15/20 लड़को के साथ आ कर हो हल्ला कर डराते धमकाते थे उन दोनों से तंग आ कर ने रज्जब अली ने अपनी जान दे दी। पीड़ित के मौत के बाद परिजनों ने मामले में मुख्यमंत्री, पुलिस से गुहार लगा कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Author Profile

Latest entries
प्रशासन09/05/2025खनिज और राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई… रेत के अवैध भंडारण पर छापा… अवैध उत्तखनन में लगे हाइवा व ट्रैक्टर जप्त…
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
