बिलासपुर, अक्टूबर, 25/2024
बिना अनुमति बेची पट्टे की जमीन, कलेक्टर ने किया निरस्त...
शासन से पट्टे पर मिली जमीन को बिना कलेक्टर अनुमति के बेच दिया गया। सुनवाई के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल प्रभाव से 1.64 एकड़ जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया है। मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम कुटेला की भूमि खसरा नंबर 16/11 कुल 1.64 एकड़ पट्टे की भूमि को बिना कलेक्टर की अनुमति बेच दी गई। 6 नवंबर 1962 को यह जमीन तुलसी राम पिता चंदेल को खसरा नंबर 10/5 में से 1.64 एकड़ भूमि प्राप्त होने का उल्लेख है, जिससे यह ज्ञात होता है कि वाद भूमि शासकीय पट्टे से प्राप्त भूमि है।
उल्लेखनीय है कि प्रस्तुत वाद भूमि के विक्रय विलेख 25 अगस्त 2020 के अनुसार खसरा नंबर 10/11 रकबा 1.64 एकड़ असिंचित कन्हार एक फसली को आम मुख्तियार के माध्यम से कृष्ण कुमार कौशिक पिता भरत लाल कौशिक बोदरी निवासी को बेचा गया है, लेकिन शासकीय पट्टे से प्राप्त भूमि के विक्रय की अनुमति संबंधित पंजीकृत दस्तावेज में संलग्न नहीं थी। तुलसी पिता चंदेल के नाम पर दर्ज इस जमीन को पट्टेधारी के नाती द्वारा बिना अनुमति के शासकीय पट्टे से प्राप्त भूमि को अंतरित किया गया है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता की धारा 165 तथा धारा 158 के उल्लंघन फलस्वरूप ग्राम कुटेला, प.ह.न. 62, तहसील मस्तूरी स्थिति भूमि, खसरा नंबर 16/11, रकबा 1.64 एकड़ भूमि का जारी किया गया पट्टा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized04/04/2025छत्तीसगढ़ : निगम मंडल में यादव समाज की अनदेखी से ओबीसी वर्ग की उपेक्षा…
प्रशासन03/04/2025खनिज विभाग की कार्रवाई : अवैध परिवहन करते 02 हाइवा सहित 18 ट्रैक्टर जप्त…
धर्म-कला -संस्कृति02/04/2025विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में पेंड्रा दुर्गा मंदिर से धनपुर दुर्गा मंदिर तक निकाली गई पैदल ध्वज यात्रा…
अन्य01/04/2025अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी सिर्फ 3 घंटे मेंवंदे भारत से इस रूट पर अब यात्रा होगी आसान….
