बिलासपुर, सितंबर, 20/2025
महाराजा अग्रसेन जयंती : सामाजिक सरोकार, गौसेवा, स्वच्छता संदेश और सांस्कृतिक झलकियों से सजी और लेजर शो के साथ निकली भव्य शोभायात्रा…
बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर शनिवार को अग्रवाल समाज द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लखीराम ऑडिटोरियम से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा सदर बाजार, गोलबाजार, तेलीपारा होते हुए अग्रसेन चौक पहुंची, जहां आकर्षक लेजर शो और आतिशबाजी के बीच भव्य स्वागत हुआ।
सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक झांकी..
शोभायात्रा में गौ माता की सेवा, गाँव का दृश्य, सामाजिक सेवा भाव एवं स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया गया।
दंतेवाड़ा-बस्तर से आए आदिवासी लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया।
अग्रवाल समाज के युवाओं ने शहर की सड़कों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और पीछे-पीछे कचरा भी उठाया।
विशेष अतिथि और महा आरती…
कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने महाआरती कर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक अमर अग्रवाल ने अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और घोषणा की कि अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड तक की सड़क का नामकरण “महाराजा अग्रसेन मार्ग” के नाम से किया गया है।
उन्होंने समाज से आग्रह किया कि इसे स्वच्छ, सुंदर और हरियाली युक्त बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
भव्य स्वागत और अनुशासनबद्ध सहभागिता
शोभायात्रा में 3000 से अधिक अग्रवाल समाज के महिला, पुरुष और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा (पुरुष – कुर्ता पायजामा, महिलाएं – साड़ी) में शामिल हुए।
जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा, इत्र छिड़काव, मिष्ठान एवं जलपान वितरण से किया गया।
शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठजन, व्यापारीगण, महिला समिति, नवयुवक समिति और बच्चों ने अनुशासित तरीके से भाग लिया।
शोभायात्रा में शामिल प्रमुखजन….
अग्रवाल समाज – शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सोथालिया, सुनील संथालिया, मंगतराम अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, दीपक मोदी, परसराम अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल (अध्यक्ष नवयुवक समिति), सौरभ अग्रवाल (सचिव), अनिल अग्रवाल, अंशुमन जाजोदिया, कपिल जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, महेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कृष्णा बंसल, मोनिल निशानियां, सुमित निशानियां, अन्यय बजाज, विवेक अग्रवाल, मुकेश सिंघानिया सहित अनेक अग्रबन्धु उपस्थित रहे।
महिला समिति – रंजना अग्रवाल (अध्यक्ष), वंदना जाजोदिया, सीमा चौधरी, सीमा गर्ग, मेघा जाजोदिया, खुशबू बुधिया, पूनम अग्रवाल, श्रीमती आशा अग्रवाल सहित समाज की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में शामिल हुईं।
प्रबुद्धजन एवं व्यापारीगण – अजय जाजोदिया, किशन बुधिया, डॉक्टर सुनील केड़िया, अमेश बुधिया, नवीन जाजोदिया, चंचल तोदी, अमित लोहिया, गणेश अग्रवाल, संजय छापरिया, विजय गुप्ता, आनंद अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, राकेश गोयल, वासु अग्रवाल, सक्षम निशानियां, प्रेरित अग्रवाल, स्वप्निल मोदी, नितिन बेनीवाल, कैलाश अग्रवाल, डॉक्टर यश अग्रवाल, विनीत मित्तल आदि।
आगामी कार्यक्रम…
21 सितंबर (रविवार) – म्यूजिकल हौजी का आयोजन, कुंदन पैलेस, शाम 6 बजे। (1000 से अधिक अग्रवाल समाजजन होंगे शामिल)
22 सितंबर (सोमवार) – भंडारा और मुख्य जयंती समारोह कुंदन पैलेस, शाम 6 बजे। मुख्य अतिथि – विधायक अमर अग्रवाल।
इस अवसर पर अग्र रत्न पुरस्कार एवं विभिन्न समितियों, प्रतिभागियों और शहर के 11 समाजों के अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर14/10/2025केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर विमान सेवाओं के विस्तार हेतु नागरिक उड्डयन मंत्री से सौजन्य भेंट…
अपराध14/10/2025त्योहारी सीजन में बिलासपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 372 लीटर शराब जब्त, 5 आरोपी जेल भेजे गए
छत्तीसगढ़14/10/2025सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…
Uncategorized14/10/2025बिलासपुर ब्रेकिंग : बस में व्यापारी से 90 लाख की उठाईगिरी… सोने-चांदी के जेवर लेकर लौट रहा था कारोबारी… झपकी लगते ही उड़ गए गहने…