22 साल से बंद अफसरों की सीआर लिखने का पावर महापौरों को वापस मिले: रामशरण… राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के महापौर हुए शामिल, सीएम बघेल से की चर्चा…
बिलासपुर, अगस्त, 27/2022
अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51 वां राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर स्थित निजी होटल में आरंभ हो गया है। सम्मेलन में पहले दिन शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने मांग रखी की 1995 से सन् 2००० तक महापौरों को यह पावर होता था कि वे अफसरों की सीआर लिख सकते है। लेकिन 22 साल पहले अध्यादेश ला कर उसे बंद कर दिया गया। अब उसे एक बार फिर से शुरू किया जाए। महापौर अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले अफसरों के सीआर लिख सके। इस दौरान महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन और राष्ट्रीय महासचिव उमाशंकर गुप्ता के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महापौर ने समर्थन करते हुए इसपर जल्द ही निर्णय करने मांग मुख्यमंत्री से की हैं। दो दिवसीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुजरात, कर्नाटक, आगरा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड के साथ बिरगांव समेत अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्ना नगर निगमों के महापौर पहंुचे। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे अलग-अलग राज्यों के महापौर अपने यहां हुए विकास कार्य, नई योजनाओं और नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गए कार्यों को बताया साथ ही शहर के सुव्यवस्थित विकास पर सुझाव देंगे। अखिल भारतीय महापौर परिषद का 51 वां राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन सत्र के मौके पर 28 अगस्त को राज्यपाल अनुसुइया उईके विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
निगम की अनुमति बिना कोई एजेसी काम न करें…
महापौर यादव ने कहा कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में बिना निगम की अनुमति लिए पीडब्ल्यूडी, पीएचई सहित अन्य एजेसिया काम शुरू कर देती है जिसके चलते सड़कों की खुदाई के अलावा अन्य समस्याओं से लोगों को परेशान होना पड़ता है। जनता दूसरे एजेंसी के कराए जा रहे काम को निगम का काम समझती है। निगम में प्रतिदिन ऐसे शिकायते भी आती है। इस लिए काम शुरू करने से पहले निगम की अनुमति लेना अनिवार्य किया जाए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…