• Thu. Jul 31st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग से मेगा ब्लॉक… ट्रेन रद्द तो कुछ ट्रेन चलेंगी लेट से…

बिलासपुर, दिसम्बर, 25/2024

राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग से मेगा ब्लॉक… ट्रेन रद्द तो कुछ ट्रेन चलेंगी लेट से…

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक लिया जायेगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा |

रद्द होने वाली गाड़ी…

⏩ दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एवं टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ…

⏩ दिनाँक 28 दिसम्बर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
⏩ दिनाँक 28 दिसम्बर 2024 को सिकंदराबाद जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
⏩ दिनाँक 29 दिसम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से रवाना होगी ।

यात्रियों को असुविधा से बचने रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा प्रारंभ करें ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed