सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकरणी की बैठक में शामिल हुए विधायक शैलेष पांडे.. केंद्र की गलत नीति से दुःखी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन… लगातार बारीश से अरपा नदी का बढ़ा जलस्तर… विधायक शनिचरी पहुंच लोगो की सुनी समस्याएं किया सतर्क…
बिलासपुर, अगस्त, 14/2022
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बिलासपुर के तोरवा सिंधु भवन में आयोजित की गई जिसमें पूरे देश से डाक विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बिलासपुर पहुंचे है कार्यक्रम में विधायक शैलेष पांडे भी शामिल हुए अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि वे केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों के कारण डाक विभाग के सभी कर्मचारी दुखी है। अधिकारियों ने मंच पर विधायक को ज्ञापन सौंप कर अपनी विभिन्न माँगे रखी है। कार्यक्रम में में सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य उपस्तिथ थे।
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त… अरपा नदी भी उफान पर… विधायक शैलेष पांडे पहुंचे शनिचरी… लोगो को किया सतर्क समस्याएं भी सुनी…
सावन के आख़िरी दिन से बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को भी दोपहर 12 बजे तक तेज मूसलाधार बारिश होती रही। बारिश की वजह से हर तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण अरपा नदी और शहर और आसपास के क्षेत्रो के नाले उफान में है उनका जलस्तर बढ़ गया है।
तेज बारिश की वजह से शहर के शनिचरी रपटा पुल के पास भी पानी का स्तर बढ़ गया है अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो रात तक पुल के डूबने की संभावना है। बारिश को देखते हुए विधायक शैलेष पांडे रविवार को शनिचरी रपटा पुल के आस पास के रहने वाले लोगो से मिलने पहुंचे उन्होंने लोगों से मुलाकात की तथा उन लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए । शैलेष पांडे ने आज बिलासपुर में अत्यधिक वर्षा होने के कारण अरपा नदी में पानी का बहाव और रपटा के पास नागरिकों से जाकर मुलाक़ात की और उनकी समस्याए सुनी।
Author Profile
Latest entries
- धर्म-कला -संस्कृति02/10/2024रात्रि में श्रद्धा भक्ति और शुद्धता भाव के साथ जीवन को संवारने का प्रयास करना चाहिए- स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज…
- अपराध30/09/2024देर रात बार में हिंसक झड़प… दो गुटों में जमकर मारपीट नुकीले हथियार से हमला… 2 को गंभीर चोटें…
- धर्म-कला -संस्कृति30/09/2024शहर पहुंचे शंकराचार्यजी का भव्य स्वागत… मठ, मंदिरों को आमदनी का जरिया ना बनाएं इनका सरकारीकरण ना हो… निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ( शंकराचार्य)
- राजनीति29/09/2024” मोर बुथ मोर अभियान ” राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर एक दिवासीय विशेष सदस्यता अभियान…