बिलासपुर, सितंबर, 29/2024
” मोर बुथ मोर अभियान ” राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर एक दिवासीय विशेष सदस्यता अभियान…
25सितंबर बुधवार पंडित दीनदयाल की जन्म जयंती दिवस के अवसर पर प्रत्येक शक्ति केंद्र से इकाई केंद्र में 100 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य संगठन नेतृत्व के द्वारा आह्वान किया गया ” मोर बुथ मोर अभियान ” सदस्यता सुबह 11:00 बजे से शुरू रात 10:30 बजे अभियान चलाया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्श को अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक समाज के हर वर्ग को उसका अधिकार मिले संगठन में समरसता के साथ सबकी सामान्यता हो सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सब पर विश्वास के साथ अखंड भारत एक भारत की कल्पना को देश और दुनिया देखें इन सभी बातों का जिक्र करते हुए सदस्यता अभियान को गति प्रदान की गई।

शक्ति केंद्र 17 इकाई केंद्र 110, 113, के अंतर्गत 163 नए सदस्य बनाए गए। सदस्यता टोली के साथ मनीष अग्रवाल मंडल संगठन सदस्यता प्रभारी, और राम साहू, अमित राठी, सचिन कायरवार, हिमांशु यादव साथ प्रवास कर सदस्यता किया साथ ही आवेदन पत्र भरना और एक अलग कॉपी में सदस्यों का नाम एड्रेस और मोबाइल नंबर नोट किया है पहले जो सदस्य इन शक्ति केंद्र इकाई केंद्र में बने हैं वह संख्या अलग यह केवल ,,मोर बूथ मोर अभिमान,, 25 सितंबर को बनाई गई संख्या है।


Author Profile
Latest entries
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
Uncategorized15/12/2025भारतीय नगर मुक्तिधाम का कायाकल्प, हरियाली व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो रहा परिसर
