• Sat. Jan 10th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत : “जनता ने सुशासन के पक्ष में दिया जनादेश, जंगल राज को नकारा”—मनीष अग्रवाल

बिलासपुर, नवंबर, 15/2025

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत : “जनता ने सुशासन के पक्ष में दिया जनादेश, जंगल राज को नकारा”—मनीष अग्रवाल

बिलासपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने पर भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि यह जीत बिहार की जनता का प्रचंड जनादेश है। उन्होंने कहा कि बिहारवासियों ने विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की नीति पर भरोसा जताते हुए एनडीए को दोबारा सत्ता सौंपी है।

अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं, वहीं नीतीश कुमार ने राज्य को “जंगल राज” के अंधकार से बाहर निकालकर सुशासन की राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर का जनादेश विकसित और सशक्त बिहार के संकल्प को नई मजबूती देता है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का एक-एक वोट देश की सुरक्षा और संसाधनों से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के खिलाफ मोदी सरकार की कठोर नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों का समर्थन करने वाली पार्टियों को जनता ने करारा जवाब दिया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धीकरण के मुद्दे को लेकर जनता का रुख पूरी तरह स्पष्ट है, और इसके विरोध की राजनीति करने वाली पार्टियों के लिए अब कोई स्थान नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का बिहार में अंतिम पायदान पर पहुंच जाना यही दर्शाता है कि जनता अब केवल परफॉर्मेंस आधारित पॉलिटिक्स को स्वीकार कर रही है।

भाजपा नेता ने आगे कहा—“बिहार की जीत हर उस नागरिक की जीत है जो विकसित बिहार के सपने में विश्वास रखता है। जंगल राज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अब उन्हें किसी भी रूप में मौका नहीं मिलेगा।”

उन्होंने भाजपा के सभी बूथ, जिला और प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व ने इस ऐतिहासिक परिणाम को संभव बनाया है।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस की नेगेटिव पॉलिटिक्स और देश में नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिशों का नतीजा उनकी वर्तमान स्थिति में साफ दिखता है। जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार को सुशासन चाहिए, न कि अव्यवस्था और अराजकता का दौर।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

You missed