नए थाने ने रतनपुर के जुआ फड़ में मारा छापा… धरे गए 13 जुआरी…
बिलासपुर, अक्टूबर, 30/2022
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और रतनपुर थाने ने मिलकर धार्मिक नगरी में चल रहे जुआ फड़ में मुखबिर की सूचना पर छापा मार कार्रवाई की है, जिसमे मौके पर 13 जुआरियों को पकड़ा गया है फड़ से 1 लाख 40 हजार नगद सहित 8 मोबाइल, बाइक, जप्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक मुखबिर से सूचना मिली की करैहापारा रतनपुर में के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है जिसमे रूपयों पैसों का दाॅंव लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर रेड कार्यवाही करने एसीसीयू व थाना रतनपुर की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारी के हमराह मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। 13 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी…
01. वादिर खान पिता राशीद खान, 02. निरंकार तंबोली पिता स्व मानिकलाल तंबोली, 03. धमेंद्र पटेल पिता सीताराम पटेल, 04. जीत्तू पाटले पिता मुन्नालाल पाटले, 05. प्रमोद कुमार कहरा पिता स्व भरतलाल कहरा, 06.विक्की जायसवाल पिता मनीराम जायसवाल, 07.लक्ष्मी प्रसाद सारथी पिता अंजोरा राम सारथी, 08.संकेत तिवारी पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी, 09.गोलू राज पिता गणेश प्रसाद गोड 10. सत्यपाल सोनी पिता आर.पी.सोनी, 11.संजय यादव पिता विजय यादव, 12. संजय कुमार पिता मानिक लाल सोनी 13. हकीम मोहम्मद पिता सुअराती मोहम्मद उम्र 42 साल सभी निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह एसीसीयू टीम से उपनिरी.अजय वारे आर. हेमंत सिंह, दीपकएगोविंदएविवेक राय व थाना रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिंन्हा, सउनि, ओंकार बंजारे, आर. दीपक मरावी, सचिन तिवारी का विशेष योगदान रहा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर10/09/2024जिसका इतिहास सुरक्षित नहीं, उसका भविष्य भी सुरक्षित नहीं… बिलासपुर प्रेस क्लब की अगुवाई में हुई सर्व दलीय बैठक… रेलवे स्टेशन की पुरानी इमारत के संरक्षण के लिए करेंगे पहल
- Uncategorized10/09/2024सराईपाली कोयला खदान में गुंडागर्दी… टेक्निकल इंस्पेक्टर से कोल लिफ्टारों ने की मारपीट… AITUC ने की ओबी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग….
- बिलासपुर10/09/2024शिक्षा का आशय सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित नही : सुशांत शुक्ला… विधायक सुशांत हाई स्कूलों में किया सरस्वती सायकल योजना का वितरण…
- Uncategorized10/09/2024पशु तस्करों पर पुलिस का शिकंजा… पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई, राजसात हुई गाडियां…