निजात अभियान : सिविल लाइन व् कोतवाली पुलिस ने ली मेडिकल व्यापारियों की मीटिंग… अवैध नशीले ड्रग की बिक्री पर अंकुश लगाने व्यापारियों से चर्चा…
बिलासपुर, फरवरी, 05/2023
बिलासपुर की सीटी कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने निजात अभियान को आगे बढ़ाते हुए नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को अमलीजामा पहनाते हुए रविवार को दोनों थानो में अलग अलग बैठक आयोजित की जिसमे अपने थाने क्षेत्र के मेडिकल दुकान संचालकों से रूबरू होते हुए अवैध नशीली दवाई के संबंध में चर्चा कर उसकी शत प्रतिशत रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया। मीटिंग में मेडिकल व्यवसाई संगठन द्वारा अभियान में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। अवैध नशीले ड्रग की बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगे, इस पर सभी सहमत है।
जिले के नए कप्तान संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार एवं थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य व सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी द्वारा थाना कोतवाली और सिविल लाइन में निजात अभियान के अंतर्गत दवाई दुकान संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अवैध नशीली दवाइयों को विक्रय ना करने की समझाइश दी गई एवं ऐसा करने वाले किसी भी दुकान संचालक की जानकारी देने के संबंध में हिदायत दी गई।
क्षेत्र स्थित ऑटोमोबाइल्स एवं साइकिल स्टोर संचालकों को नशा युक्त सीलोशन का अवैध विक्रय ना करने की भी चेतावनी दी गई। सभी को बताया गया की कोई भी ऑटोमोबाइल्स किराना दुकान साइकिल स्टोर नशे का सिलोशन विक्रय करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…