कोई व्यवसाय छोटा नहीं होता, ईमानदारी से काम करेंगे तो इतिहास खुद ही बन जाएगा: यादव….
महापौर व सभापति ने 25 व्यवसायियों को गुमटी का वितरण किया …
बिलासपुर, सितंबर, 08/2022
कोई व्यवसाय छोटा नहीं होता है। यदि किसी भी व्यवसाय को ईमानदारी और लगन से किया जाए तो इतिहास खुद ब खुद ही बन जाता है। अंबानी और अडानी परिवार इसके उदाहरण हैं, जिन्होंने छोटा सा व्यवसाय करते हुए दुनिया में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। ये बातें महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार शाम विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से शहर को व्यवस्थित किया जा रहा है।
इसी के तहत आप लोगों को स्मार्ट सिटी योजना के तहत अशोक नगर बिजली ऑफिस के पास 25 गुमटियों का वितरण किया जा रहा है। इन गुमटियों में नियम के तहत व्यवसाय कर आप लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति शेख नजीरुद्दीन ने की। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, सीताराम जायसवाल, वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह, पार्षद इब्राहिम अब्दुल, सूरज मरकाम, सुरेश टंडन के अलावा नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी और हितग्राही मौजूद थे।
17 वेंडरों को पहचान बोर्ड दिए गए…
कार्यक्रम के दौरान महापौर ने शहर के 17 वेंडरों को पहचान बोर्ड का वितरण किया। निगम सीमा के अंदर ऐसे 4200 वेंडर हैं, जिन्हें भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पहचान बोर्ड जारी किया है। इन वेंडरों ने शहरी आजीविका मिशन से 10 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसकी किश्त वे अदा कर चुके हैं। इसके बाद इन वेंडरों को 20-20 हजार रुपए लोन दिया गया है, जिसे चुकता करने पर इन्हें फिर से 50-50 हजार रुपए का लोन दिया जाएगा, ताकि ये स्वरोजगार कर सकें। इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने कहा कि योजना चाहे केंद्र सरकार की हो फिर राज्य सरकार की। पात्र हितग्राहियों को ही लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए नगर निगम प्रशासन प्रतिबद्ध है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार