• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

मदिरा प्रेमियों के लिए बिलासपुर में अब नई प्रीमियम शॉप… मिलेगी सभी ब्रांड की शराब…

बिलासपुर, मार्च, 02/2025

मदिरा प्रेमियों के लिए बिलासपुर में अब नई प्रीमियम शॉप… मिलेगी सभी ब्रांड की शराब…

जिला बिलासपुर में मदिरा प्रेमियों के लिए नई प्रीमियम शॉप दुकान शिव टाकीज चौक के पास एक मार्च से प्रारंभ हुई है इस शॉप में आपको सभी प्रकार के ब्रांड मिलेंगे। इस शॉप में प्रीमियम ब्रांड की मदिरा उपलब्ध रहेगी । बिलासपुर ज़िले में सभी प्रीमियम बांड ग्राहकों की सुविधा अनुसार व्हिस्की, वाइन सिंगल माल्ट व्हिस्की, ब्रांडी, रम, जिन, वोदका एवं बीयर की सभी ब्रांड काउंटर में अलग अलग सजा दिए गए हैं । जिला बिलासपुर के कलेक्टर के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में बिलासपुर के मुख्य लोकेशन में मारूति शोरूम के सामने पूर्व में तारबाहर चौक के पास संचालित प्रीमियम शॉप को आकर्षक रूप में ग्राहकों की सुविधा हेतु तैयार कर संचालित की गई है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor