जानिए कांग्रेस के किन नेताओं के यहां पड़ा ईडी का छापा, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कितने बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस…
रायपुर, फरवरी, 20/2023
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की रेड पड़ी है, अबकी बार ईडी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं को अपने राडार पर लेते हुए राज्य के कई कांग्रेसी नेताओं के घर टीम कार्रवाई कर रही है। ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक रायपुर में होना है, इससे पहले ईडी के एक्शन से प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं के घर रेड की है। सोमवार सुबह 5 बजे ईडी की टीम राजधानी रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर पहुंची और दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है।
बता दें कि 24 फरवरी से रायपुर में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होना है। उससे पहले कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। राज्य में पहले भी ईडी की टीम कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन पहली बार सीधे तौर पर कांग्रेसी नेताओं के घर पर टीम ने छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी , कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता आरपी सिंह शामिल हैं।
इसी संदर्भ में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी मीडिया जगत में खासी चर्चा हो रही है। किसी का अनुमान है कि यह सामान्य प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर कोई जानकारी मुख्यमंत्री की ओर से दी जा सकती है। वही मीडिया का 1 वर्ग यह अनुमान लगा रहा है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ईडी की कार्यवाही पर को लेकर केंद्र सरकार पर गरज सकते हैं। ( सौजन्य हमर देस+हमर प्रदेस)
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…