• Tue. Aug 26th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अब ईडी की राडार में कांग्रेसी नेता… राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले छग में छापे… सीएम की प्रेस ब्रीफिंग…

जानिए कांग्रेस के किन नेताओं के यहां पड़ा ईडी का छापा, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कितने बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस…

रायपुर, फरवरी, 20/2023

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की रेड पड़ी है, अबकी बार ईडी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं को अपने राडार पर लेते हुए राज्य के कई कांग्रेसी नेताओं के घर टीम कार्रवाई कर रही है। ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन 24 फरवरी से 26 फरवरी तक रायपुर में होना है, इससे पहले ईडी के एक्शन से प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी नेताओं के घर रेड की है। सोमवार सुबह 5 बजे ईडी की टीम राजधानी रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर पहुंची और दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है।

बता दें कि 24 फरवरी से रायपुर में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होना है। उससे पहले कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। राज्य में पहले भी ईडी की टीम कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन पहली बार सीधे तौर पर कांग्रेसी नेताओं के घर पर टीम ने छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी , कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता आरपी सिंह शामिल हैं।

इसी संदर्भ में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी मीडिया जगत में खासी चर्चा हो रही है। किसी का अनुमान है कि यह सामान्य प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर कोई जानकारी मुख्यमंत्री की ओर से दी जा सकती है। वही मीडिया का 1 वर्ग यह अनुमान लगा रहा है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ईडी की कार्यवाही पर को लेकर केंद्र सरकार पर गरज सकते हैं। ( सौजन्य हमर देस+हमर प्रदेस)

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
दीदियों के दम पर छत्तीसगढ़ चमका स्वच्छता में, मिला सम्मान और इनाम”… सीएम व डिप्टी सीएम ने पांव-प्रक्षालन कर दीदियों को किया सम्मानित… स्वच्छता में प्रथम रैंक लाने पर नगरीय निकाय को मिलेंगे 1 करोड़ का पुरस्कार… स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को गौरव दिलाने स्वच्छता दीदियों का अमूल्य योगदान: विष्णुदेव साय
26 जून आपातकाल स्मृति दिवस… मुख्यमंत्री निवास पर मीसाबंदियों का सम्मान… लोकतंत्र केवल एक शासन प्रणाली नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति : सीएम साय…
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का एक्शन… 42 किराएदारों पर कार्रवाई… सरकारी गाइडलाइन से देना होगा किराया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *