• Tue. Nov 5th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी के खिलाफ NSUI ने खोला मोर्चा…. अनियमितता, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी का गंभीर आरोप… राज्यपाल के नाम ज्ञापन…

बिलासपुर, सितंबर, 04/2024

अटल बिहारी बाजपेई यूनिवर्सिटी के खिलाफ NSUI ने खोला मोर्चा…. अनियमितता, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी का गंभीर आरोप… राज्यपाल के नाम ज्ञापन…

अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोलते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति पर अनियमितता, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए आज राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल एनएसयूआई ने आज अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जा रहे एनएसयूआई के पदाधिकारियों को सिविल लाइन पुलिस ने बीच में ही रोक लिया। सिविल लाइन पुलिस द्वारा रोके जाने पर एनएसयूआई ने कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। मीडिया से बातचीत के दौरान एनएसयूआई ने कहा की अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने अपना आंख कान बंद कर रखा है, यूनिवर्सिटी में खरीदी, बिक्री में जमकर घोटाला हो रहा है, अनियमितता और भ्रष्टाचार जमकर हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो एनएसयूआई ने कुलसचिव शैलेंद्र दुबे के कुलसचिव के नियुक्ति पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है की हमें नियमित कुलसचिव चाहिए। आज एनएसयूआई ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है।

एनएसयूआई ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में नियमित कुलसचिव की तत्काल पदस्थापना करने की मांग करते हुए और शैलेन्द्र दुबे द्वारा कुलसचिव के पदनाम से किये गये समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्य को अवैध घोषित करते हुए उन्हें निलंबित करने एवं विभागीय जाँच कर सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है।
इसके अलावा प्रोफ़ेसर ए.डी.एन. बाजपेयी (कुलपति) शैलेन्द्र दुबे (उप कुलसचिव), एलेक्जेंडर कुजूर (वित्त अधिकारी), डॉ. एच.एस.होता (प्राध्यापक), श्रीमती नेहा यादव (सहायक कुलसचिव), श्रीमती नेहा राठिया (उप कुलसचिव – परिवीक्षाधीन) द्वारा किये गये वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक कुप्रबंधन की निष्पक्ष एवं विस्तृत जांच कराने की मांग करते हुए जाँच पर्यंत संबधितो को निलंबित कर सभी का मुख्यालय अन्यत्र करने ताकि जांच एवं साक्ष्यों को प्रभावित न कर सके ऐसी मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपते हुए पुष्पराज साहू, प्रदीप सिंह, करन यादव, सौरभ घृथलहरे, विन्नी विश्वकर्मा, यशोदा वारे, ज्योति मरावी, रितु भास्कर,कल्याणी साहू ,उद्रांडी साहू, मीत सोनवानी , सुमित ठाकुर, गौरव सिंह,ओमप्रकाश मानिकपुरी, चंद्रेश बंजारे ,अंशु गोस्वामी, संजय साहू, विक्की बनर्जी, पंकज सोनवानी, सूरज साहू, अंकुश तिवारी, कृष्णा लहरे, हरिशंकर, दिनेश एवम अन्य सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।