• Sun. Jan 18th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

महापंचमी पर माँ स्कंदमाता की विधिवत पूजा, भक्ति में सराबोर हुआ विष्णु नगर…

बिलासपुर, सितंबर, 27/2025

महापंचमी पर माँ स्कंदमाता की विधिवत पूजा, भक्ति में सराबोर हुआ विष्णु नगर…

बिलासपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 16, विष्णु नगर कुदुदण्ड स्थित माता चौरा मंदिर में महापंचमी के दिन माँ स्कंदमाता की भव्य पूजा-अर्चना विधि-विधान से संपन्न हुई। इस अवसर पर पंडित लोमेस प्रसाद पांडे ने पूजा-पाठ कराया।

माँ स्कंदमाता, भगवान कार्तिकेय की माता हैं। इन्हें गोद में पुत्र कार्तिकेय को लेकर सिंह पर विराजमान दर्शाया जाता है। माँ की आराधना से भक्तों को प्रेम, करुणा और मातृत्व का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि उनकी पूजा करने से संतान की रक्षा होती है और परिवार में सुख-शांति का वास होता है।

मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों ने मिलकर “ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः” मंत्र का सामूहिक जाप किया और माँ से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंदिर के वरिष्ठ सदस्य हनुमान प्रसाद देवांगन का परिवार मुख्य जजमान के रूप में उपस्थित रहा और उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की।

पूजा उपरांत मंदिर परिसर में भोग, प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। पूरे मोहल्ले में धार्मिक उल्लास और उत्साह का वातावरण रहा।

समिति की ओर से अध्यक्ष संदीप भोसले, उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव रवि चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी दिनेश निर्मलकर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, पार्षद हिमांशु व अनीता कश्यप सहित सुरेंद्र शर्मा, शिवचरण यादव, भारत पांडे, धीरज अग्रवाल, कमल जैन, आनंद जायसवाल, शंभू यादव और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर माता चौरा सेवा समिति ने सभी भक्तजनों के मंगलमय जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed