कोरबा, जनवरी, 09/2025
रामलला भगवान स्थापना के प्रथम वर्षगांठ पर अयोध्या पहुंचेंगे शबरी धाम के मीठे बेर… भाजपा नेता जिला महामंत्री अनूप यादव श्रद्धालु साथ चढ़ाएंगे मीठे बेर..
सत्यम यादव (संवाददाता)
अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर अनूठे तरीके से शबरी धाम के मीठे बेर रामलला भगवान को अर्पित करेंगे । शबरी माता के धाम शिवरीनारायण से रामलला को शबरी के प्रसिद्ध मीठे बेर चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की टोली रवाना हो गई है। इस पवित्र यात्रा का आयोजन नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा जिला महामंत्री अनूप यादव के नेतृत्व में किया जा रहा है।
दल 9 जनवरी की शाम शिवरीनारायण से रवाना होकर दीपका गेवरा पहुंचेगा वहां बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर और बुधवरी बाजार स्थित श्री राधे-कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ यह टोली 11 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी वहां रामलला भगवान को शबरी के मीठे बेर और पत्तलों में भोग लगा अर्पित करेगी।
इस आयोजन में अनूप यादव के साथ संतोष गुप्ता, ..गोलू कुमार दुर्गेश यादव मनीष चंद्र देव श्रीवास विनय यादव जय यादवअंश गुप्ता दीपक साहू शुभम राठौर…… समेत कई श्रद्धालु शामिल हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि शबरी माता की भक्ति और उनकी सरलता को रामलला के चरणों में अर्पित करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। बताना होगा कि एक वर्ष पूर्व भी भगवान के स्थापना के समय भी शबरी के मीठे बैर भगवान को चढ़ाया जा चुका है जिसका कई जगह भव्य स्वागत श्रद्धालु भवति जनों के द्वारा किया गया था। यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भगवान राम और शबरी माता के अटूट संबंध को पुनः स्थापित करने का प्रयास है।श्रद्धालुओं की टोली अयोध्या पहुंचने से पहले मार्ग में कई स्थानों पर पूजा-अर्चना करेगी और धार्मिक संदेश का प्रसार करेगी।
Author Profile
Latest entries
धर्म-कला -संस्कृति16/09/2025महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : लूडो से रिश्तों तक, संस्कृति और सेवा का अनोखा संगम
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…