कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के संगठन प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष खूंटे ने ली कार्यकारिणी की बैठक… संवेदनशील, गंभीर विषय पर चर्चा… एल्डरमैन केसरी ने कहा बूथ ,ब्लॉक और शहर कार्यकरणी का होगा विस्तार…
बिलासपुर, जुलाई, 23/2023
रविवार को अनुसूचित जाति विभाग के बिलासपुर जिले के संगठन प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे का बिलासपुर आगमन हुआ उन्होंने कांग्रेस भवन में अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी की बैठक ली और राजनीतिक चर्चा करते हुये छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि पांच साल के कार्यकाल को बताया गया और शासन की योजनाएं जैसे कि किसान के ऋण माफ़ी ,एस सी, एसटी, ओबीसी की बात हो चाहे आत्मानन्द स्कूल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मितानिन योजना हो ऐसे बहुत से कार्य भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ कि जनता के लिए अच्छा कार्य किये है और आने वाले समय मे कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में फिर से बनाना है। इसकी चर्चा भी कि गई है। अनुसूचित जाति विभाग अपनी पहली बैठक में संगठन को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील थी और गंभीर विषय मे चर्चा किया गया।
इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष सुबोध केसरी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द बूथ ,ब्लॉक और शहर कार्यकरणी का विस्तार करेंगे ताकि आने वाले समय मे इसका लाभ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिल सकें।
इस बैठक में मुख्यरूप से एल्डरमैन /अनुसूचित जाति विभाग शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुबोध केसरी, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम मंजरे, एल्डरमैन काशी रात्रे, राजकुमार बंजारे, आलोक वर्मा,दिनेश सूर्यवंशी, बिंदु जायसी,जमुना बंजारे, गणेश रजक,दीपक,,मोंटू यादव, साहिल वर्मा, सन्नी वर्मा,पीयूष वर्मा,आकाश वर्मा,जय किशन वर्मा, गगन वर्मा, दुमचू, अमन,लव, गौतम,लल्ला, सन्नी नानू,तरुण विजय,अमन वर्मा, मनोज लाशकर, अरविंद परिहार,मनोज कुर्रे, जितेंद्र परिहार,दीपक राचेलवार, राजेश,मनोज ठाकुर, महेंद्र सोनवानी,पवन खेड़, भरत जोशी,और कांग्रेस पार्टी के सदस्यगण बहुत ज्यादा संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized15/01/2025वॉर्ड क्रमांक 30 से श्रवण श्रीवास्तव के लिए उठने लगी कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, वार्ड के लिए श्रवण की जनप्रतिनिधि के रूप में बनी है पहचान…
- Uncategorized15/01/20252 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….
- अपराध14/01/2025बड़ी खबर : शराब भट्टी की कैश वैन से बड़ी लुट… गार्ड को गोली मार लाखों लुट ले गए बदमाश… जिले में नाकेबंदी…
- राजनीति14/01/2025कांग्रेस ने जारी की 3 जिलाध्यक्षों की सूची… अभी कई जिलों के सूची का इंतजार…