परिवर्तन यात्रा आज पहुंचेगी मस्तूरी… विधायक बांधी ने क्षेत्र वासियों से की अपील, कहा आ गया भ्रष्ट भूपेश सरकार को बदलने का समय
बिलासपुर, सितंबर, 25/2023
मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने 25 सिंतबर को मस्तूरी विधानसभा में होने वाली प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के सम्मेलन में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान करने की अपील मस्तूरी वासियों से की हैं। उन्होंने समाज प्रमुखों एंव ग्रामीणों से आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह किया और सभी से निवेदन व अपील की है कि परिवर्तन यात्रा पूरे प्रदेश में निकल रही हैं। कांग्रेस की सरकार को बदलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनाना हैं और भ्रष्ट भूपेश के कुशासन को खत्म करना है परिवर्तन यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या यह बता रही है कि अब भूपेश सरकार का अंत निश्चित है इस सरकार ने पांच सालों के शासन के दौरान राज्य के नागरिकों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान किया है। सरकार ने कर्ज के बोझ को और भी भारी बना दिया है छत्तीसगढ़ की जनता पर 82000 हजार करोड़ का कर्ज लाद दिया है भ्रष्ट भूपेश सरकार ने सुशासन के नाम पर योजनाओं केवल दुरुपयोग किया है।
इस सरकार ने बाहरी एजेंसियों को रेत की ट्रांसपोर्टिंग , रेडी टू ईट की अनुमति दी जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को नुकसान हुआ है। रेडी टू ईट का ठेका बाहरी एजेंसी को देकर सरकार ने महिला समूहों को ठगा है। हजारों महिलाओं को बेरोजगार बनाया है
5 सालो में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को असुरक्षित और अपराध का गढ़ बना दिया , यहां हत्या, लूटपाट, और नशीली दवाइयों का बढ़ते कारोबार से आम लोग त्राहि त्राहि कर रहे है।
भूपेश सरकार ने पूरे प्रदेश का तासीर ही बदल दिया है
पुलिस रौब दिखा कर मोटर साइकिल छोटे वाहन चालकों से व्यवस्था बजाय वसूली का काम कर रही है,युवा वर्ग परेशान है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधो को लेकर 25 तारीख को मस्तूरी विधानससभा के खैरा जयरामनगर स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा की सभा होना है जिसमे केंद्रीय जनजातीय मामलों और जल शक्ति राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू , व गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल होने साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के शामिल होने की संभावना है
रिसदा से शुरू होकर सीपत में समाप्त होगी परिवर्तन यात्रा….
25 तारीख को परिवर्तन यात्रा जांजगीर-चांपा से होते हुए दोपहर 3:00 बजे मस्तूरी विधानसभा के रिसदा में प्रवेश करेगी जो स्वागत सभा के उपरांत बाइक रैली के रूप में खैरा जयरामनगर स्टेडियम पहुंचेगी जहां विशाल सभा आयोजित होगी इसके उपरांत गतौरा अटल चौक पर परिवर्तन यात्रा का स्वागत कार्यक्रम है तत्पश्चात सीपत में रात्रि विश्राम व सुबह समाज प्रमुखों से चर्चा प्रेस वार्ता के बाद परिवर्तन यात्रा बेलतरा विधानसभा के लिए रवाना हो जायेगी
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…