बिलासपुर, अक्टूबर, 29/2025
मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र में हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना का बिलासपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस ने सटीक जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
यह कार्रवाई थाना मस्तूरी एवं एसीसीयू (सायबर सेल) बिलासपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिन्होंने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर अज्ञात नकाबपोश हमलावरों की पहचान की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई।
आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई बनी गोलीकांड की वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि मस्तूरी निवासी नितेश सिंह (प्रार्थी) और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन के सौदे, अतिक्रमण और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था।
पूर्व में भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मस्तूरी और सिविल लाइन थानों में अपराध दर्ज कराए थे।
इसी रंजिश के चलते आरोपी विश्वजीत अनंत ने अपने भाइयों और अन्य साथियों के साथ मिलकर नितेश सिंह को जान से मारने की साजिश रची। उन्होंने नितेश सिंह की दिनचर्या की रेकी की और 25 अक्टूबर को हत्या का प्रयास किया, जो असफल रहा। इसके बाद 28 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे आरोपी दो मोटरसाइकिलों में सवार होकर मस्तूरी जनपद कार्यालय के सामने पहुंचे और नितेश सिंह व उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग की।
इस गोलीबारी में राजू सिंह और चंद्रभान सिंह को गोली लगी, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी तारकेश्वर पाटले ने मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत को 1 लाख रुपये नगद दिए थे, जिसे विश्वजीत ने घटना में शामिल साथियों में बांटा था।
पुलिस अब इस लेन-देन और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

पकड़े गए युवक
1. विश्वजीत अनंत पिता स्व. बलराम अनंत, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम मोहतरा, थाना मस्तूरी
2. अरमान उर्फ बलमजीत अनंत, पिता स्व. बलराम अनंत, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम मोहतरा
3. चाहत उर्फ विक्रमजीत अनंत, पिता स्व. बलराम अनंत, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम मोहतरा
4. मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफीस, पिता मोहम्मद मुख्तार, उम्र 29 वर्ष, निवासी भारतीय नगर, वार्ड 24, सिविल लाइन
5. मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू, पिता मोहम्मद मुख्तार, उम्र 22 वर्ष, निवासी अटल आवास, कोनी
6-7. दो विधि से संघर्षरत किशोर

बरामद हथियार एवं सामग्री
देशी पिस्टल – 02 नग
देशी कट्टा – 01 नग
मैगजीन – 05 नग
जिंदा कारतूस – 04 नग
खाली खोखा (फायर कारतूस) – 13 नग
फायर की गई बुलेट – 10 नग
मोबाइल फोन – 05 नग

मामला दर्ज
थाना मस्तूरी, बिलासपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 736/25, धारा 109, 3(5) बीएनएस, 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध।
पुलिस की सटीक कार्रवाई बनी सफलता की कुंजी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान में सायबर सेल और मस्तूरी पुलिस की टीम ने अभूतपूर्व मेहनत की।
100 से अधिक CCTV फुटेज का विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और मानवीय स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।
एसएसपी बोले — अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
“मस्तूरी गोलीकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है और इस प्रकरण में शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
Author Profile
Latest entries
अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,, नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
